मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई लाडली बहना योजना की शुरुआत 28 जनवरी 2023 से हो गई थी। इस योजन के तहत मध्प्रदेश के हर बेटी और बहन को हर महीने 1000 रुपए की धन राशी उनके बैंक खाते में डाली जाएगी, यानि हर बेटी और बहन को साल के 12000 रुपए मिलेगे। हमारे देश में कई लोग आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी बहन – बेटियों को उच्च शिक्षा नही दे पाते है और इसी समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है।
इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ‘लाड़ली बहना योजना’ को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस योजना के तहत अब तक 32 लाख से ज्यादा फॉर्म महिलाओं के द्वारा जमा किये जा चुके है। वहीं इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश देते हुए कहा है कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए आवेदन केन्द्रों पर बहनों के बैठने, पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए। इसके अलावा जिन गाँवों और वार्डों में नेटवर्क समस्या के कारण eKYC नहीं हो पा रही है, वहां की बहनों को अन्य गांव या वार्ड में ले जाकर eKYC कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाए, जिससे सभी बहनें इस योजना का लाभ और आसानी से ले सके।
Also Read – केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सैलरी में होगा बंपर इजाफा! 49000 से 96000 तक वृद्धि संभव
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ई-केवाईसी (E-KYC) करने के लिए यदि कोई भी व्यक्ति पैसे मांगता है तो उसके खिलाफ एफआईआर की जाएगी। क्योंकि राज्य सरकार की तरफ से इस कार्य के लिए पैसे दिए जा रहे हैं। Ladli Bahna Yojana के अंतर्गत महिलाओं को बहुत से डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे पर उसमें सबसे खास है समग्र आईडी का उपलब्ध होना बहुत जरूरी होगा लेकिन याद रखने वाली बात यह है कि समग्र आईडी में केवाईसी का होना अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है तभी महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।