IDA में करोड़ों का नुकसान करने वाले हितेंद्र मेहता के मामले में मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा मेट्रोपॉलिटन रीजन में नियुक्त कन्सलटेंट हितेन्द्र मेहता एसोसिएट्स के कारनामों की जानकारी मुख्यमंत्री एंव प्रमुख सचिव को देकर कांग्रेस महासचिव ने शिकायत की। महासचिव म.प्र.कांग्रेस कमेटी राकेश सिंह यादव ने पत्र लिखकर कहा, आपका ध्यान इंदौर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मेट्रोपॉलिटन रीजन हेतु कंसलटेंट के रूप में मेहता एंड एसोसिएट्स की नियुक्ति की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। इस कंसलटेंट की गलत प्लानिंग के कारण इंदौर विकास प्राधिकरण को करोड़ों का घाटा उठाना पड़ा है।

यहाँ कुछ महत्वपूर्ण बिंदु प्रस्तुत हैं

1. झोनल प्लान का न होना: हितेंद्र मेहता एसोसिएट्स ने मास्टर प्लान 2008 के तहत झोनल प्लान अब तक तैयार नहीं किए हैं। सरकार से एक करोड़ से अधिक का भुगतान प्राप्त करने के बाद भी इन्हें अभी तक प्रस्तुत नहीं किया गया है। इसके परिणामस्वरूप, सरकार को अन्य आर्किटेक्ट, दीप्ति व्यास, को नए सिरे से कार्य सौंपना पड़ा है।

2. पार्किंग की समस्या: प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित भवनों में नियमानुसार पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। यह स्थिति पार्किंग समस्या को जन्म दे रही है, जिससे आम जनता को काफी कठिनाई हो रही है।

3. बीआरटीएस की खामियाँ: बीआरटीएस की योजना में कई गंभीर खामियाँ हैं, जिसके चलते यह हर वर्ष पानी में डूब जाती है। इसका मुख्य कारण कंसलटेंट की गलत डिज़ाइन है।

अतः, मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि ऐसे कंसलटेंट के हाथों में मेट्रोपॉलिटन रीजन का कार्य सौंपना इंदौर के विकास के लिए हानिकारक है। कृपया हितेंद्र मेहता को तुरंत बेदखल कर ग्लोबल टेंडर के माध्यम से एक योग्य कंसलटेंट की नियुक्ति की जाए। आपकी सकारात्मक कार्रवाई की प्रतीक्षा है।

मुख्यमंत्री का पत्र पर जवाब

आपका ई-मेल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु नगरीय प्रशासन विभाग को प्रेषित कर दिया गया है । तत्संबंध में आगामी कार्यवाही की जानकारी हेतु कृपया संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारी से संपर्क करें ।