CM Mohan Yadav ने पत्नी संग पचमढ़ी में किए बड़े-महादेव के दर्शन

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ( CM Mohan Yadav  ) ने अंग्रेजी नववर्ष 2025 का स्वागत सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में किया। सीएम चौरागढ़ पहाड़ी में स्थित विश्व प्रसिद्ध बड़े महादेव गुफा मंदिर में दर्शन से साल की शुरूआत की। डॉ. यादव ने अपनी पत्नी के साथ महादेव के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया और उन्होंने प्रदेश की खुशहाली, सुख समृद्धि की मंगल कामना की। सीएम यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर फोटो भी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा- मध्यप्रदेश में पचमढ़ी जहां अप्रतिम सुंदरता और पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है, वहीं यहां के वस्त्र भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। इस अनूठी प्रदर्शनी के लिए एमपी सिल्क फेडरेशन की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री यादव नए साल के मौके पर अपनी पत्नी के साथ दो दिन के निजी प्रवास पचमढ़ी पहुंचे थे। मंगलवार को उन्होंने पर्यटन स्थल मढ़ई पहुंचकर जिप्सी से जंगल सफारी का आनंद लिया। हाथी कैंप में हाथियों को भोजन कराया था। बाद में रात्रि विश्राम पचमढ़ी में रविशंकर भवन में किया।

CM Mohan Yadav ने बाइसन लॉज और धूपगढ़ भी देखा

मुख्यमंत्री यादव ( CM Mohan Yadav ) ने बाइसन लॉज में स्थित म्यूजियम देखा और एमपीटी की नीलांबर होटल में भी पहुंचे। यहां लंच कर कुछ देर आराम किया। फिर सीएम मप्र की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ भी शाम 4 बजे पहुंचे। सूर्यास्त पॉइंट से सीएम ने ऊंचाई से दूर-दूर तक दिखने वाले सतपुड़ा के खूबसूरत पहाड़ों का आनंद लिया। सूर्यास्त से पहले हेलीकॉप्टर से उडऩा था, इसलिए सीएम ने सूर्यास्त का नजारा नहीं देखा। हालांकि धूपगढ़ में स्थित एसटीआर की म्यूजियम बिल्डिंग को देखा। शाम 5.30बजे सीएम हेलीकॉप्टर से भोपाल के लिए रवाना हुए।

मुख्यमंत्री ने किया ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सुशासन के क्षेत्र में मप्र ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। एमपी सरकार निरंतर अपनी सभी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन करना चाहती है। डिजीटाइजेशन के माध्यम से सभी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने, विभागों का समन्वय बढ़ाने और जनकल्याण की गति तेज करने में आसानी होगी। सीएम ने मुख्य सचिव कार्यालय में ई-आफिस का शुभारंभ करते हुए नस्तियों को ई-आफिस के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। इस कार्य की प्रगति की मुख्य सचिव स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा भी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बुधवार को समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास से इ-ऑफिस क्रियान्वयन प्रणाली का शुभारंभ करते हुए कहा कि अनेक जन हितैषी कार्यक्रमों, गरीब, महिला, किसान और युवा वर्ग के कल्याण को फोकस करते हुए मप्र सरकार डिजीटाइजेशन के माध्यम से आगे बढऩा चाहती है। इस सिलसिले में आज से इस प्रणाली के माध्यम से कार्य प्रारंभ किया गया है। डॉ. यादव ने आशा व्यक्त की कि आम जनता को इस व्यवस्था से राहत प्राप्त होगी।