निवेशक प्रदेश तथा देश की विकास यात्रा में बनें सहभागी : Chief Secretary

स्वतंत्र समय, भोपाल

कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को 2 दिवसीय माईनिंग कॉन्क्लेव का शुभारंभ मुख्य सचिव ( Chief Secretary ) अनुराग जैन ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मप्र देश का तेजी से विकसित होता राज्य है। प्रदेश मिनरल रिसोर्सेस में तो नम्बर वन है ही, यहां पानी, कोयला एवं अन्य प्राकृतिक संसाधनों की भी प्रचुरता है। ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में हमारी सरकार निवेशक को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराती है।

Chief Secretary ने कहा मप्र के विकास में सहभागी बने

मुख्य सचिव ( Chief Secretary ) अनुराग जैन ने कहा-एक फार्म में जानकारी भरने पर वह सभी संबंधित विभागों तक को चली जाती है और आसानी से उद्योग की अनुमति प्राप्त हो जाती है। मप्र में निवेश करें और प्रदेश एवं देश की विकास यात्रा में सहभागी बनें। सीएस जैन ने प्रदेश की खनिज सम्पदा पर केन्द्रित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा-मप्र विकास के क्षेत्र में देश में अग्रणी है। प्रदेश माईनिंग के क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश में बिजली उपलब्धता के क्षेत्र में गुजरात के बाद मप्र नंबर दो पर है। प्रदेश में वर्ष 2007 से निरंतर इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है लेकिन पहली बार पृथक से माईनिंग कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है। यह कॉन्क्लेव निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होगी।

एक मात्र राज्य जहां हीरे का उत्पादन होता है

मुख्य सचिव ने कहा कि मप्र में खनिज की अपार संपदा है। मप्र देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां हीरे का उत्पादन होता है। मध्यप्रदेश मैंगनीज और कॉपर अयस्क उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर, रॉक फॉस्फेट में दूसरे, चूना पत्थर में तीसरे और कोयला उत्पादन में चौथे स्थान पर है। मप्र में आगामी 200 वर्ष के लिए कोयले का रिजर्व भण्डार है। उन्होंने कहा कि इस बार देश में सर्वाधिक कोल-ब्लॉक्स मध्यप्रदेश में नीलाम हुए। मध्यप्रदेश में ट्रांसपेरेंट ऑक्सन रिजीम है। अगले कुछ वर्षों में कोयला उत्पादन में मप्र काफी आगे होगा। इस मौके पर प्रमुख सचिव उद्योग राघवेंद्र सिंह तथा प्रमुख सचिव माइनिंग संजय कुमार शुक्ला ने भी अपनी बात रखी।

हर्डल फ्री पॉलिसी से मप्र में बढ़ेगा इन्वेस्टमेंट

बीएलए पॉवर केसरी संतोष कुमार शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विजन के अनुसार बनाई गई हर्डल फ्री इंडस्ट्रियल पॉलिसी से इन्वेस्टमेंट बढ़ेगा। माइनिंग कॉन्क्लेव प्रदेश में ओद्योगिक विकास में नया आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जागरुकता और समुचित व्यवस्थाओं से हम पूरी तरह संतुष्ट हैं। मप्र में औद्योगिकरण के लिए बहुत पोटेंशियल है। यहां पर हम अधिक से अधिक इंवेस्टमेंट करेंगे। चैयरमेन सीआईआई मध्यप्रदेश स्टेट काउंसिल आशीष वैश्य ने कहा कि इस कॉन्क्लेव के माध्यम से प्रदेश में खनन क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

सीएम नहीं हो सके शामिल

इस दो दिवसीय माइनिंग कॉन्क्लेव का शुभारंभ वैसे तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को करना था, लेकिन हरियाणा में भाजपा की नई सरकार के गठन और पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव की वजह से सीएम इसमें शामिल नहीं हो सके। वे सुबह पंचकुला पहुंचे और नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए।