Child Trapped In Chair Freed: एक मासूम बच्ची के साथ खेलते-खेलते ऐसा हादसा हुआ कि उसकी जान ही खतरे में पड़ गई। घर के आंगन में मस्ती के दौरान एक पल में सब कुछ बदल गया। जो चीज रोजमर्रा की लगती है, वही चीज बच्ची के लिए खतरा बन गई। यह डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या हुआ वीडियो में?
वीडियो में दिखता है कि एक छोटी बच्ची घर की प्लास्टिक की कुर्सी के पास खेल रही थी। खेलते-खेलते उसने अपना सिर कुर्सी की फट में डाल दिया और फिर वही अटक गया। उसके माता-पिता पहले तो अपने स्तर पर निकालने की कोशिश करते हैं लेकिन जब कुछ नहीं होता, तो आखिर में उन्हें कुर्सी काटनी पड़ती है। इस बीच बच्ची की हालत बहुत नाजुक हो जाती है। उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। लेकिन राहत की बात ये रही कि कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
View this post on Instagram
वीडियो कहां से आया?
यह वीडियो @mava_bastar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। लाखों लोगों ने इसे देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। लोगों की प्रतिक्रियाएं में एक यूजर ने कहा,’माता-पिता को बच्चों पर लगातार नजर रखनी चाहिए।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘खेल-खेल में बड़ा हादसा हो सकता है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये सिर्फ हादसा नहीं, हर पेरेंट के लिए चेतावनी है।’
ऐसे और भी मामले सामने आए हैं
कुछ दिन पहले तेलंगाना के मंदिर में बच्चे का सिर लोहे की ग्रिल में फंस गया था। मध्य प्रदेश में एक बच्चा बर्तन में सिर डालकर फंस गया था, जिसे बाद में काटकर बाहर निकाला गया।