‘मैडम, हम यहीं पढ़ेंगे…!’ प्राइमरी स्कूल गेट के बाहर फूट-फूटकर रोने लगे बच्चे; Video में देखें मासूमों की खुशी छीनने की वजह

School Closure Emotional Viral Video: सोचिए एक मासूम बच्ची अपनी यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल जाती है, लेकिन वहां पहुंचते ही उसके सपनों का दरवाजा बंद मिलता है। आंखों में सीखने की उम्मीद और होठों पर मासूम सवाल ‘अब मैं स्कूल कैसे जाऊंगी?’ यही सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों को भावुक कर दिया।

स्कूल बंद, लेकिन टूटा बच्चों का सपना
एक छोटे से गांव में सोमवार की सुबह बच्चों ने रोज की तरह अपना बैग उठाया, यूनिफॉर्म पहनी और स्कूल की ओर बढ़े। लेकिन जब वे स्कूल पहुंचे, तो वहां का गेट बंद मिला। कुछ बच्चे गेट के बाहर खड़े रहे, उम्मीद की नजरों से देखते रहे… और फिर अचानक उनकी भावनाएं छलक पड़ीं।

“हम यहीं पढ़ेंगे मॅडम, कहीं नहीं जाएंगे!”
स्कूल बंद देखकर एक बच्चे ने अपनी टीचर को गले लगाकर कहा—”हम यहीं पढ़ेंगे मॅडम!” यह नजारा देखने वालों की आंखें नम कर गया। लेकिन सबसे दिल तोड़ देने वाला पल तब आया, जब एक दिव्यांग बच्ची रोते हुए बोली, “अब मैं स्कूल नहीं जा पाऊंगी…” क्योंकि जो नई स्कूल दी गई है, वह काफी दूर है और वहां पहुंचना उसके लिए बहुत मुश्किल है।

नई स्कूल में नहीं हैं जरूरी सुविधाएं
गांव की यह पुरानी स्कूल पास के कस्तुरीटन गांव की स्कूल में मर्ज कर दी गई है। लेकिन वहां ना तो टॉयलेट की व्यवस्था है और ना ही दिव्यांग छात्रों के लिए कोई सुविधा। इसीलिए गांव वालों और बच्चों के माता-पिता की एक ही मांग है, ‘नई स्कूल जब तक पूरी तरह तैयार नहीं होती, तब तक पुरानी स्कूल को फिर से शुरू किया जाए।’

सोशल मीडिया पर मचा भावनाओं का तूफान
इस घटना का वीडियो ट्विटर पर @SaralVyangya नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 50,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘छात्र कम हैं तो क्या? स्कूल बंद करना समाधान नहीं!’ जबकि दूसरे ने कहा, ‘बच्चों की आंखों में आंसू हैं, लेकिन क्या हम अभी भी आंखें मूंदे बैठे रहेंगे?’