परीक्षा कक्ष में जाने से पहले तलाशी के नाम पर बच्चों के उतरवाए स्वेटर, ठिठुरते रहे छात्र

स्वतंत्र समय, जीरापुर

मंगलवार से शुरू हुई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर पहुंचे छात्रों के स्वेटर बाहर गेट पर ही उतरवाकर कक्षों में भेजने का मामला सामने आया है जिसकी लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है बावजूद इसके बोर्ड के नियमो का हवाला देकर ठंड से बचाव के लिए स्वेटर पहनकर आये सभी बालक बालिकाओं के स्वेटर उतरवाये गये। नगर के उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल, विजया कान्वेंट स्कूल, रायल हायर सेकेण्डरी स्कूल, माडल स्कूल व शासकिय हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा संचालित की जा रही है जहां नगर सहित आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों के 10 से 15 किलोमीटर की दूरी तय कर छात्र परीक्षा केंद्र तक पहुंच रहे हैं।
इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नजर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा फरवरी माह में सम्पन्न कराई जा रही है बीते वर्ष प्रदेश सहित ब्लाक के परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद इस बार बोर्ड द्वारा कढाई से परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है।मंगलवार को सुबह से कोहरा छाया रहा इस बीच दूरदराज के गांवों से छात्र परीक्षा केन्द्र तक पहुंचे जहा कक्ष में बैठने से पहले नकल को रोकने के उद्देश्य से छात्रों की चेकिंग के साथ ठंड से बचाव के लिए स्वेटर पहनकर आये छात्र छात्राओं के स्वेटर वहा उपस्थित कर्मचारियों द्वारा उतराये गये।विजया कान्वेंट स्कूल केन्द्र पर भी केन्द्रा अध्यक्ष की उपस्थित में बच्चों से स्वेटर उतराये गये जब इसका कारण जाना गया तो उन्होंने बोर्ड के निर्देश मिलने का हवाला दिया गया। जबकी मंगलवार को सुबह 6 बजे से ही कोहरा छाया हुआ था व अचानक बदले मौसम के कारण छात्रों को भी ठंड से परेशानी का सामना करना पडा।ऐसा ही मामला परीक्षा केंद्र शासकिय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में भी देखने को मिला जहा परीक्षार्थी के स्वेटर बैग दरवाजे के समीप रखवाये गये थे। बाद में परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र अपने अपने स्वेटर लेकर लौटे।

छात्र बोले- बाहर स्वेटर निकलवाए गए, सर्दी से ठिठुरते रहे

परीक्षा समाप्ति के बाद छात्र अपने स्वेटर लेकर लौटे तो परीक्षार्थीयों ने बताया की मैन गेट पर चैकिंग के साथ ठंड से बचाव के लिए स्वेटर पहनकर आये थे उन्हें भी बाहर उतराये गये। कई छात्राओं ने बताया कि स्वेटर निकलाने से कमरो में ठंड से परेशानी उठानी पडी। फऱवरी में वैसे ही मौसम में ठंडक बनी रहती है। इस दौरान बच्चों के साथ किये गये बर्ताव से उनकी सेहत भी बिगड सकती है जिसका उनके आगामी विषयों के पेपर पर भी असर पड सकता है जबकि छात्र इन दिनों परीक्षा के दबाव से गुजर रहे हैं ऐसे में सेहत पर भी ध्यान रखना जरूरी रहता है।

क्या कहते हैं अधिकारी

स्वेटर निकलाने संबंधी ऐसा कोई आदेश तो नही है शंका के आधार पर ऐसा किया गया होगा में अभी दूसरे क्षेत्र में हुं मोबाइल नही होने से केन्द्र पर सम्पर्क भी नही हो सकता है में अभी दिखवा रहा हुं।
-देवेन्द्र सिह रघुवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी