बच्चे कांपते हुए अर्धनग्न अवस्था में दे रहे थे प्रस्तुति, कलेक्टर ने जताई नाराजगी, नोटिस दिया

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

ग्वालियर में 75वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर हो रहे समारोह में एक प्राइवेट स्कूल के मासूम बच्चों पर परफॉर्मेंस टॉर्चर देखने मिला है, एसएएफ ग्राउंड पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई, जहां दो मासूम छात्रों को बिना कपड़ों में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के लिए कड़ाके की सर्दी में खड़ा कर दिया गया, इस परफॉर्मेंस टॉर्चर को देख कलेक्टर ने नाराजगी जताई तो वही जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वही ग्राउंड पर मौजूद एसआई अतर सिंह कुशवाहा भी वहां जा पहुंचे और ठंड से ठिठुर रहे बच्चों को अपना गरम ब्लेजर पहना दिया।

यह है पूरा मामला

बता दें कि शहर के ईसीएस बैग लैस स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया था। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने महात्मा गांधी का कैरेक्टर प्ले कर रहे मासूम छात्र को सिर्फ पतला स्टॉल और विरसा मुंडा कैरेक्टर को ऊपर कोई कपड़ा ही नही पहनाया। सुबह 8 बजे 5 डिग्री की कडक़ड़ाती सर्दी के बीच उन्हें एसएएफ ग्राउंड ले आया गया। जहां लगभग 2 घण्टे तक ऐसे ही खुले में दोनो मासूम छात्र खड़े रहे। जब परफॉर्मेंस की बारी आई तब कलेक्टर की इस परफॉर्मेंस टॉर्चर यानी बड़ी लापरवाही पर नजर गई तो कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने परफॉर्मेंस को रोका और उनके पास जा पहुंचे। जब कलेक्टर ने बच्चो से ठंड लगने का पूछा तो मासूम बच्चों का दर्द छलक उठा। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए डीईओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। वही मासूम बच्चों को ठंड से कापता वहा मौजूद एसआई अतर सिंह कुशवाह ने विरसा मुंडा कैरेक्टर प्ले कर रहे छात्र को अपना गर्म ब्लेजऱ पहनाया। जिसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुति शुरू हुई।

देश के सम्मान में समर्पण

जब इस लापरवाही पर जब ईसीएस स्कूल प्रबंधक से बातचीत की गई तो उनका अजीबो गरीब बयान सामने आया जहां अपनी लापरवाही दबाने बच्चों के इस परफॉर्मेंस को देश के सम्मान में समर्पण बता दिया। जबकि मासूम बच्चे खुद कहते नजर आए कि ठंड से बुरा हाल हो गया था। गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल अंचल में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर देखने को मिल रहा है बीते एक सप्ताह से तापमान 5 डिग्री के आसपास या उससे काम बना हुआ है ऐसे में इस दौरान स्कूल प्रबंधन का मासूम बच्चों पर यह परफॉर्मेंस टॉर्चर बड़ी लापरवाही है।

सभी स्कूल को ठंड को देखते हुए आदेश जारी किए गए थे

वही स्कूल प्रबंधन की इस लापरवाही को देखते हुए अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार में स्कूल को कारण बताओं नोटिस जारी किया है डीईओ कटियार का कहना है कि जिले मैं कालके की सर्दी को देखते हुए सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए गए थे कि सभी छात्रों को गर्म कपड़ों में लाया जाए। यही वजह है कि गंभीर लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। विरसा मुंडा बने ईसीएस स्कूल के रुद्रांश रजक ने बताया कि वह जैकेट पहनकर आया था लेकिन उसे परफॉर्मेंस देने थी इसलिए अपना जैकेट उतार दिया था। लेकिन ग्राउंड पर ठंड लग रही है। वही गांधी बने ईसीएस स्कूल के छात्र नैतिक जैन का कहना था कि वह गांधी जी का कैरेक्टर निभा रहा है और उसने धोती कुर्ता पहना है। लेकिन सर्दी ज्यादा है इसलिए उसे ठंड लग रही है।

एसआई बोले- मेरा फर्ज था इसलिए मैंने बच्चे को अपना ब्लेजर उतारकर पहनाया

ठंड से ठिठुर रहे स्कूल के बच्चों अपना ब्लेजर पहने वाले एसआई अतर सिंह कुशवाहा का कहना है कि वह गणतंत्र दिवस पर कुछ स्कूल के बच्चे अपना परफॉर्मेंस देने आए थे, यह बच्चे विरसा मुंडा और गांधी जी वेशभूषा थे। और एक बच्चे कम कपड़े पहने हुए थे इसलिए वह ठंड से कब रहा था कलेक्टर साहब भी वहां पहुंचे थे मेरा फर्ज था इसलिए मैंने अपना ब्लेजर उतार कर बच्चे को पहनाया था।