दुनिया को जला देने की तैयारी कर रहा चीन! हाइड्रोजन बम से निकलेगी 1,000 डिग्री सेल्सियस गर्मी

चीन के बीजिंग शहर से एक चौंका देने वाली खबर आ रही है। ड्रेगन एक बार फिर से पुरी दूनिया को डराने की तैयारी कर चुका है। चीन की यह तैयारियां किसी दिन पूरे विश्व को खत्म कर देंगी। चीन ने एक ऐसा अत्याधुनिक बम तैयार किया है, जो न केवल पारंपरिक हथियारों से अलग है, बल्कि उसकी ताकत कई गुना ज्यादा खतरनाक भी है।

गर्मी है बम की ताकत

यह हाइड्रोजन बम परमाणु बम की तरह नहीं है, लेकिन इसकी गर्मी और तबाही की क्षमता डराने वाली है। कहा जा रहा है कि यह बम TNT विस्फोटकों की तुलना में 15 गुना ज्यादा गर्मी पैदा करता है — और यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है।

आग का गोला बना देने वाला बम
इस खतरनाक बम को चीन की सरकारी कंपनी चाइना स्टेट शिपबिल्डिंग कॉर्पोरेशन (CSSC) ने तैयार किया है। इसकी खास बात है कि इसमें परमाणु सामग्री का इस्तेमाल नहीं हुआ है। इसके बजाय इसमें मैग्नीशियम हाइड्राइड नामक एक मटेरियल इस्तेमाल हुआ है, जो जलते ही भयानक तापमान वाला आग का गोला बना देता है। जब इस बम में जब  एक छोटा धमाका ट्रिगर करेगा तो बम से मैग्नीशियम हाइड्राइड बहुत तेजी से गर्म होता है और हाइड्रोजन गैस बाहर निकलती है। यह गैस हवा में मिलकर 1,000 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्मी वाली आग पैदा करती है, जो 2 सेकंड से ज्यादा वक्त तक जलती रहती है। इतनी भयंकर आग पारंपरिक बमों की तुलना में कहीं ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है।

दो किलो का बम, लेकिन ताकत बेहिसाब
चीन ने इस नए बम का सफल परीक्षण किया है, जो केवल दो किलो वज़नी था। यह बम भले ही छोटा हो, लेकिन इसका असर चौंकाने वाला है। इसका चांदी जैसा पाउडर बड़ी मात्रा में हाइड्रोजन स्टोर कर सकता है। यह पाउडर जलते ही पूरे क्षेत्र में आग और गर्मी फैला देता है।