Chinese Delivery Boy Cries Video: आज की दुनिया में बहुत से लोगों को मजबूरी में डिलिव्हरी बॉय का काम करना पड़ता है। ये काम देखने में चाहे जितना भी आसान लगे, लेकिन इसमें दिनभर भागदौड़, थकावट और तनाव रहता है। कई बार लोग सोचते हैं काश पढ़ाई की होती, तो शायद आज ये दिन न देखना पड़ता।
इसी से जुड़ा एक वीडियो चीन से सामने आया है, जिसमें एक डिलिव्हरी बॉय अपनी तकलीफें बताते हुए फूट-फूटकर रो रहा है। ये वीडियो देखकर हर कोई भावुक हो गया है। वीडियो में ये डिलिव्हरी बॉय कहता है कि अगर उसे जिंदगी में एक और मौका मिले, तो वो जी-जान से पढ़ाई करेगा। उसे पछतावा है कि उसने अपने टीचर्स की बात नहीं मानी और बहुत छोटी उम्र में स्कूल छोड़ दिया।
View this post on Instagram
वो आगे कहता है, ‘मैं रोज 10 घंटे फूड डिलिव्हरी करता हूं। मैं बहुत थक जाता हूं, जैसे कोई कुता थकता है। अगर मैं रुक गया, तो भूखा मरना पड़ेगा।’ डिलिव्हरी बॉय अपनी पीड़ा बताते हुए कहता है, ‘मुझे अपने पेरेंट्स के लिए कुछ अच्छा करना था, लेकिन मैं कुछ नहीं कर पाया। न ही मैं अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से जी पा रहा हूं। ये सोचकर मेरा दिल टूट जाता है। लेकिन मैं ये सब किसे बताऊं?’ उसकी बातें हर उस इंसान को छू जाएंगी जो कम पैसों में बड़ी मेहनत करता है, लेकिन सपने फिर भी अधूरे रह जाते हैं।
वीडियो देखकर लोग हुए इमोशनल
इस वीडियो पर नेटिजंस की भी भावनात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘हमेशा दूसरों से अच्छा व्यवहार करो, हर कोई अपने जीवन में जूझ रहा है।’ दूसरे ने कहा, ‘काश तुम्हें जिंदगी एक और मौका दे।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘मत रो, आजकल पढ़े-लिखों की भी यही हालत है।’