Chinese ship पर लगी आग, भारतीय नौसेना ने ऐसे की मदद, चीन बोला….

Chinese ship : सोमवार यानी 9 जून को एक बड़े समुद्री हादसे की खबर सामने आई थी. यह हादसा उस समय हुआ जब सिंगापुर के झंडे वाले कंटेनर जहाज MV Wan Hai 503 में केरल के अजीक्कल तट से लगभग 44 नॉटिकल मील दूर विस्फोट हो गया. यह जहाज कोलंबो से मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट की ओर जा रहा था. धमाका जहाज के डेक के नीचे हुआ, जिसके बाद जहाज में आग लग गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जहाज पर कुल 22 क्रू सदस्य सवार थे, जिनमें से 14 चीन से और 6 ताइवान से बताए जा रहे हैं. हादसे में अब तक 4 लोगों के लापता होने की खबर है, जबकि 5 अन्य घायल हुए हैं. यह घटना अत्यंत गंभीर रही, लेकिन भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल की समय पर की गई कार्रवाई से कई जानें बच गईं.

भारतीय तटरक्षक बल का रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की जानकारी मिलते ही भारतीय तटरक्षक बल ने कई जहाज और संसाधन मौके पर भेजे. ICGS राजदूत को न्यू मैंगलोर से, ICGS अर्नवेश को कोच्चि से, और ICGS सचेत को अगत्ती से रवाना (Chinese ship ) किया गया. इसके अलावा ICGS समुद्र प्रहरि और ICGS समरथ को भी आग बुझाने और जहाज को ठंडा करने के कार्य में लगाया गया. एक ICG विमान ने भी घटनास्थल का हवाई निरीक्षण किया और जरूरत की आपात सामग्रियां हवा से पहुंचाई गईं. इस अभियान ने यह साबित कर दिया कि भारत की समुद्री सुरक्षा एजेंसियां आपात स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं.

जहाज की स्थिति और समुद्री खतरा

जहाज के बीच के हिस्से और एकोमोडेशन ब्लॉक में आग लगने के साथ-साथ कुछ छोटे धमाके भी हुए. हालांकि आग अब काफी हद तक नियंत्रण में है, लेकिन जहाज से अब भी काला धुआं उठ रहा है. हादसे के कारण जहाज लगभग 10 से 15 डिग्री बाईं ओर झुक गया है और कुछ कंटेनर समुद्र में गिर चुके हैं. यह स्थिति न केवल जहाज की सुरक्षा के लिए चुनौती बन गई है, बल्कि समुद्र में प्रदूषण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. तटरक्षक बल इस पर नजर बनाए हुए है.

भारत को चीन का आभार

इस आपात स्थिति में भारत द्वारा की गई मदद को लेकर चीन ने आधिकारिक रूप से धन्यवाद प्रकट किया है. भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में लिखा कि “हम भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल द्वारा किए गए त्वरित और पेशेवर बचाव कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हैं. हम आशा करते हैं कि लापता सदस्य जल्द मिल जाएं और घायल क्रू सदस्य शीघ्र स्वस्थ हों.”