66 साल की महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग में उड़ाए करोड़ों रुपये, पैकेट्स से भर गया घर और परेशान हुए पड़ोसी; जानें क्या है पूरा मामला

Chinese Woman Spends Crore Rupees: चीन के शंघाई शहर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां 66 साल की एक महिला ने इतनी ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग कर ली कि अब उनके पास रहने और सोने तक की जगह नहीं बची। इस महिला का नाम वांग है और वो शंघाई के जियाडिंग इलाके में अकेली रहती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वांग ने करीब 2 मिलियन युआन (लगभग ₹2.3 करोड़ / US$280,000) की ऑनलाइन खरीदारी कर डाली। वांग पिछले कुछ सालों से लगातार ऑनलाइन शॉपिंग कर रही हैं। उनके द्वारा खरीदी गई ज्यादातर चीजें आज तक खोली भी नहीं गई हैं।

उनका घर और बेसमेंट अब डब्बों और पैकेट्स से इतना भर गया है कि उन्हें अपने ही घर में सोने की जगह नहीं मिल रही। इस वजह से उन्होंने एक अलग फ्लैट किराए पर ले लिया, ताकि बचे हुए पैकेट्स उसमें रख सकें।

पड़ोसियों को हो रही है परेशानी
घर में जमा हुए सामान की वजह से वहां गंदगी फैल रही है। कॉकरोच और मक्खियां दिखने लगी हैं। तेज़ बदबू की वजह से आसपास के लोग परेशान हैं। एक स्थानीय अधिकारी ने कहा, ‘ये अब पूरे मोहल्ले के लिए समस्या बन चुकी है।’

क्यों करती हैं इतनी शॉपिंग?
वांग ने खुद बताया कि उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग की लत लग चुकी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले डाऊनटाउन वाला घर बेचकर यह नया घर खरीदा। उनके मुताबिक वो चीजें इसलिए खरीदती हैं ताकि लोग मुझसे पैसे उधार मांगने ना आएं। जब वे देखेंगे कि मेरा घर सामान से भरा है, तो खुद ही दूर हो जाएंगे।’ वो ज्यादातर लाइव स्ट्रीम शॉपिंग के जरिए सोने के गहने, हेल्थ सप्लिमेंट्स और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स खरीदती हैं।

घरवाले नहीं देते ध्यान
रिपोर्ट के अनुसार, वांग की बेटी विदेश में रहती है और परिवार के लोग उनसे मिलने भी नहीं आते। स्थानीय रेसिडेंशियल कमिटी ने कई बार परिवार से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। एक अधिकारी ने बताया, ‘पिछले साल मई में हमने उनकी मंजूरी से घर साफ कराया था, लेकिन कुछ ही समय में फिर से वही स्थिति हो गई।’