स्वतंत्र समय, नई दिल्ली
हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार लोक जनतांत्रिक शक्ति (राम विलास) पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) के हलफनामे से पता चला है कि उनकी चल-अचल संपत्ति 2.68 करोड़ रुपये की है। चिराग पासवान ने गुरुवार को हाजीपुर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया था। उन्होंने नामांकन पत्र के साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष हलफनामा भी दाखिल किया था, जिसमें बताया गया है कि वह 1.66 करोड़ रुपये की चल और 1.02 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं। हलफनामे के मुताबिक, चिराग के पास 42,000 करोड़ रुपये की नकदी है, तीन बैंकों में अकाउंट्स हैं जबकि उनके पास 14.40 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं।
Chirag Paswan पिता की सीट से लड़ रहे हैं चुनाव
चिराग की अचल संपत्ति में पटना का 1.02 करोड़ रुपये का घर भी शामिल है। इसके अलावा उनके पास अन्य अचल संपत्ति नहीं है। वह छह निजी फर्म में शेयरधारक हैं। बता दें कि हाजीपुर लोकसभा सीट से उनके दिवंगत पिता रामविलास पासवान नौ बार सांसद रहे। हाजीपुर सीट पर लोकसभा के पांचवें चरण के चुनाव के तहत 20 मई को वोटिंग होगी। हाजीपुर से चिराग पासवान पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से उनके दिवंगत पिता रामविलास पासवान 9 बार सांसद रह चुके हैं। पहली बार यहां से चुनाव लड़ रहे चिराग का मुकाबला आरजेडी के शिव चंद्र राम से होगा। पिछले चुनाव में शिव चंद्र राम को एलजेपी के पशुपति कुमार पारस ने एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था।