चिराग पासवान को JDU नेता की दो टूक– बताएं गठबंधन में रहना है या नहीं

चिराग पासवान : राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री और खगड़िया जिले के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर तीखा हमला बोला है। पटना में हुए गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर लोजपा (रामविलास) के एक सांसद के बयान पर उन्होंने नाराजगी जताई। मंत्री ने कहा कि चिराग पासवान की पार्टी के सांसद का बयान गलत है। वे सरकार में हैं, इसलिए उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए। उन्होंने संयम बरतने की सलाह दी है।

चिराग के बयानों में विरोधाभास

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को लेकर मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि वे केंद्र सरकार में हैं, उन्हें सोच-समझकर बोलना चाहिए। मंच पर कुछ और, नीचे कुछ और बोलना ठीक नहीं है। अगर गठबंधन में रहना है तो स्पष्ट करें और गठबंधन धर्म का पालन करें। उनके सांसदों को भी संयम बरतना चाहिए। खगड़िया में प्रेस कॉन्फ्रेंस में हजारी ने कहा कि बिहार में स्थिति चिंताजनक नहीं है। पिछली बार भी जदयू तीसरे नंबर पर थी, फिर भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे और आगे भी बनेंगे। खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के बयान पर भी नाराजगी जताई गई।

नीतीश कुमार जैसा सीएम न पहले था, न आगे होगा : प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार जैसा मुख्यमंत्री न पहले कभी हुआ, न आगे होगा। उन्होंने सरकार की ओर से पेंशन राशि में हुई बढ़ोतरी का जिक्र करते हुए बताया कि अब पेंशनधारियों को जून महीने की पेंशन बढ़ी हुई दर से दी जा रही है। इसे लेकर पेंशन उत्सव भी मनाया गया। अपराध पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अधिकतर घटनाएं आपसी विवाद से होती हैं और उन पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। दोषियों को पकड़ लिया जाता है। इस मौके पर जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार, जिलाध्यक्ष बबलू मंडल और अन्य नेता मौजूद रहे।