चिराग पासवान : प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में बिहार शामिल है। यह दिखाता है कि वह बिहार को विकसित राज्य बनाने को लेकर कितने गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री बिहार आए हैं, उन्होंने राज्य को बड़ी सौगात दी है। हर बार हजारों करोड़ की योजनाएं बिहार को दी गई हैं। इससे साफ है कि केंद्र सरकार बिहार के विकास को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। चिराग ने यह भी कहा कि बिहार के लोग इसके लिए प्रधानमंत्री के आभारी हैं।
चिराग पासवान ने किया मोदी का तारीफ
चिराग पासवान ने कहा कि पटना को वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट मिलना बिहारवासियों का सपना था, जो आज प्रधानमंत्री मोदी की वजह से पूरा हुआ है। पीएम ने लोकसभा में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करने की सोच के साथ फिर से बिहार आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि बिहार में चुनाव विकास के मुद्दे पर हो। वे बातों को भटकाकर गलत दिशा में ले जाना चाहते हैं। चिराग ने साफ किया कि उनकी प्राथमिकता बिहार का विकास है और वे ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
अंबेडकर के अपमान को लेकर चिराग पासवान ने क्या कहा?
चिराग पासवान ने अंबेडकर की तस्वीर के अपमान पर कहा कि वह लालू यादव के स्वास्थ्य का सम्मान करते हैं, लेकिन जिस तरह बाबा साहब की तस्वीर चरणों में रखी गई, वह सभी को दुखी करता है। उन्होंने कहा कि संविधान आज भी देश को चला रहा है और प्रधानमंत्री उसी सोच के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग समाज के महान व्यक्तियों का अपमान कर उन्हें वोट बैंक बनाकर राजनीति करना चाहते हैं। जनता समय पर जवाब देगी।