चित्रकूट में CM Mohan Yadav ने गाया… एक हजारों में मेरी बहना है

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) गुरुवार को चित्रकूट पहुंचे। उन्होंने यहां प्रदेश स्तरीय आभार सह-उपहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम ने मंच से फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है… गाना गाते हुए बहनों को राखी का उपहार दिया। मुख्यमंत्री ने चित्रकूट में लाड़ली बहना उत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा-सभी लाड़ली बहनों को 10 अगस्त को उनके खातें में सिंगल क्लिक से 1250 रुपए तथा रक्षाबंधन के उपहार के रूप में 250 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे।

CM Mohan Yadav बोले- पूरे सावन हम त्यौहार मनाएंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav )  ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार तो 19 अगस्त को मनाया जाएगा। लेकिन पूरे सावन हम त्यौहार मनाएंगे। बहनों का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हर जिलें में उत्सव आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि बहनें प्रेम के साथ भाईयों को राखी बांधकर स्नेह देती है। आज बहनों ने विशाल राखी बांधकर पहले ही मुझे रक्षाबंधन का आनंद दे दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के त्यौहार और पर्व एक-दूसरे को आपस में जोड़ते है। कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने 30 फीट लंबी राखी लाड़ले भैया मुख्यमंत्री को सौंपी। बहनों ने यादव को स्थानीय बोली बघेली में लिखी आभार स्नेह पाती भी भेंट की। विधायक ने उठाया अवैध वसूली का मामला: भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने मुख्यमंत्री से की गुप्त गोदावरी में पूजा पाठ के नाम से हो रही वसूली बंद कराने की मांग की। इस पर सीएम ने कलेक्टर को निर्देश दिए की धर्म के नाम पर की जा रही अवैध वसूली को बंद किया जाए।

माइनिंग कॉलेज का शुभारंभ शीघ्र होगा

उधर, सिंगरौली में मुख्यमंत्री ने बरगवा में 15 करोड़ रुपए की लागत से 50 बिस्तरीय अस्पताल बनाने की घोषणा की। उन्होंने सीएसआर मद से 50 करोड़ रुपए के लागत से चितरंगी के सभी मझरे टोलो में विद्युतीकरण करने साथ ही सिंगरौली से सप्ताह में तीन दिवस हवाई यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की। उन्होने कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति को एयर एम्बुलेंस की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा- सिंगरौली में माइनिंग महाविद्यालय का शुभारंभ शीघ्र किया जाएगा।

भगवान श्रीराम और नानाजी की तपोभूमि

सीएम यादव ने कहा कि चित्रकूट भगवान राम और नानाजी देशमुख की तपोभूमि है। भगवान श्रीराम और परम भक्त भरत के पवित्र मिलन से उपजें प्रेम के आशुओं से चित्रकूट की धरा अभिसिंचित है। चित्रकूट के चहुंमुखी विकास के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नानाजी देशमुख और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आर्दशों के अनुरूप वंचितों और विकास की कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित बहनों और उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शनधारी बहनों को गैस सिलेण्डर 450 रुपए में दिया जाएगा। शीघ्र ही रीवा में रीजनल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा। इससे इस पूरे क्षेत्र में बड़ी मात्रा में निवेश का अवसर निवेशकों को मिलेगा।