Chum Darang: ‘सीधा लोगों पर उंगली उठाना…’, मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या पर क्या बोली ये एक्ट्रेस, सब हैरान!

Chum Darang: मेघालय में इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। राजा और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी अपने हनीमून के लिए 20 मई को मेघालय पहुंचे थे। 23 मई को दोनों लापता हो गए। 2 जून को राजा का शव वेइसाडोंग झरने के पास एक गहरी खाई में मिला। पोस्टमॉर्टम में पता चला कि उनकी हत्या एक धारदार हथियार से की गई। इस मामले ने तब नया मोड़ लिया जब सोनम पर अपने पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा।

राजा रघुवंशी की हत्या पर चुम दरंग का बयान

एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट चुम दरंग ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली चुम ने पूर्वोत्तर राज्यों के खिलाफ फैली नफरत पर सवाल उठाए। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘राजा रघुवंशी का मामला मुझे स्तब्ध कर गया। शुरू में सभी सोनम की चिंता कर रहे थे, लेकिन यह सोचना असंभव था कि वह इस हत्या के पीछे होगी। मेरा दिल टूट गया।’

Chum Darang
Chum Darang

चुम ने आगे कहा, ‘मैंने देखा कि कई लोग मेघालय के स्थानीय लोगों और पूरे पूर्वोत्तर को दोष दे रहे हैं। मैं यह नहीं कहती कि यहाँ अपराध नहीं होते, लेकिन बिना सबूत लोगों पर उंगली उठाना गलत है। मेरी संवेदनाएँ।’

सोनम और तीन लोगों की गिरफ्तारी

पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए। सोनम ने 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया। मेघालय पुलिस ने बताया कि सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए तीन लोगों—विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुमार—को किराए पर लिया था। इन तीनों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। एक अन्य आरोपी को मेघालय में पकड़ा गया। पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची।

इस मामले के बाद सोशल मीडिया पर मेघालय और पूर्वोत्तर के खिलाफ नफरत भरे कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने स्थानीय लोगों को दोषी ठहराया। चुम दरंग ने इस तरह की सोच को गलत बताया.