भारत में कदम रखने वाली पहली इंटरनेशनल सिनेमा कंपनी और प्रीमियम मूवी देखने के अनुभव के लिए दुनिया भर में मशहूर, सिनेपॉलिस इंडिया ने अब भोपाल में अपने नए 5-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स का शुभारंभ किया है। यह नया मल्टीप्लेक्स बंसल प्लाज़ा मॉल में स्थित है। यह प्रोजेक्ट बंसल ग्रुप के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है, जो कि भोपाल के सबसे नामी मॉल डेवलपर्स में से एक है।
इससे न सिर्फ भारत में सिनेपॉलिस की उपस्थिति को मजबूती मिलेगी, बल्कि भोपाल के दर्शकों को वर्ल्ड-क्लास सिनेमा का शानदार अनुभव भी मिलेगा। बंसल प्लाज़ा मॉल शहर का एक बड़ा और अहम् शॉपिंग डेस्टिनेशन है, जो करीब 2.5 लाख वर्ग फीट में फैला है और इसमें कुल 3.4 लाख वर्ग फीट का रिटेल स्पेस मौजूद है। इस मॉल में एक से बढ़कर एक सुविधाएँ हैं, जिसमें हाइपरमार्केट, डिपार्टमेंटल स्टोर्स, ब्रांडेड रिटेल आउटलेट्स, शानदार फूड कोर्ट और विज़िटर्स के लिए भरपूर पार्किंग स्पेस शामिल है। ऐसे में, सिनेपॉलिस का नया मल्टीप्लेक्स यहाँ की मनोरंजन की दुनिया को एक नया आयाम प्रदान करेगा, जहाँ फिल्में सिर्फ देखी नहीं, बल्कि महसूस भी की जाएँगी।
करीब 3,436 वर्ग मीटर में फैले इस 5-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स में कुल 804 सीटों की व्यवस्था की गई है, जिसमें 751 रेगुलर सीटें और 53 शानदार वीआईपी रिक्लाइनर शामिल हैं। यहाँ आने वाले दर्शक न सिर्फ फिल्मों का बेहतरीन अनुभव कर सकते हैं, बल्कि मल्टीप्लेक्स के सर्विस्ड किचन और कंसेशन स्टॉल से स्वादिष्ट खाने-पीने का लुफ्त भी उठा सकते हैं। टेक्नोलॉजी के मामले में सिनेपॉलिस हमेशा ही सबसे आगे रहा है और यही बात इसे खास बनाती है। यहाँ डॉल्बी एटमॉस साउंड जैसी एडवांस ऑडियो टेक्नोलॉजी, लेज़र प्रोजेक्टर से क्रिस्टल क्लियर पिक्चर और स्क्रीन 1 और 3 में रियलडी 3डी जैसे फीचर्स मौजूद हैं, जो फिल्म देखने के अनुभव को एक अलग ही स्तर पर ले जाते हैं।
इस अवसर पर सिनेपॉलिस इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर देवांग संपत ने कहा, “बंसल प्लाज़ा में इस नए मल्टीप्लेक्स के साथ भोपाल में अपनी उपस्थिति का विस्तार करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। भारत में पहली इंटरनेशनल सिनेमा कंपनी के तौर पर हमारा उद्देश्य हमेशा से यही रहा है कि दर्शकों को भविष्य के अनुरूप सिनेमा का अनुभव दिया जाए, वह भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, प्रीमियम कम्फर्ट और बेहतरीन सर्विस के साथ।”
बंसल सिटी सेंटर के सीईओ- कमर्शियल डेवलपमेंट, अवनीश हसीजा ने कहा, “बंसल प्लाज़ा को हमने भोपाल का प्रमुख लाइफस्टाइल और रिटेल डेस्टिनेशन बनाने की सोच के साथ तैयार किया है। हमें खुशी है कि हम सिनेपॉलिस जैसे ग्लोबल सिनेमा ब्रांड के साथ साझेदारी कर रहे हैं। इस साझेदारी के माध्यम से हम शहरवासियों को मनोरंजन के बेहतरीन अनुभव एक ही छत के नीचे देने में कामयाब हो सकेंगे।”
इस नए मल्टीप्लेक्स के साथ सिनेपॉलिस ने भारत की मल्टीप्लेक्स इंडस्ट्री में एक और नया बेंचमार्क स्थापित किया है। यह लॉन्च इस बात का प्रतीक है कि कैसे कंपनी हर बार अपने दर्शकों को एक बेहतर, अत्याधुनिक और यादगार सिनेमाई सफर देने के लिए लगातार आगे बढ़ रही है।