भारत सहित देश-विदेश में अपनी छाप छोड़ रहा CIPET

जेके शुक्ला, भोपाल

केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियाांत्रिकी और प्रौद्योगिकी संस्थान ( CIPET ) भारत सरकार के रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर का संस्थान है जिसका मुख्यालय चेन्नई में है ! सिपेट भोपाल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए डिप्लोमा एवं पोस्ट डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को सिपेट प्रवेश परीक्षा 2024 (ष्ट्रञ्ज) के द्वारा अवसर मिल रहा है, वे सिपेट एडमिशन टेस्ट -2024 प्रक्रिया के द्वारा तुरंत प्रवेश पा सकते हैं। यह सभी कोर्स रोजग़ारोन्मुखी हैं! हाईस्कूल और बीएससी पास छात्र-छात्राएं तकनीकी शिक्षा लेने के लिए सिपेट से डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

सिपेट एकेडेमिक इंचार्ज (कार्मिक एवं प्रशासन) रश्मि वर्मा को दैनिक स्वतंत्र समय को बताया…

CIPET का काम क्या है?

CIPET युवाओं को पेट्रोरसायन के क्षेत्र में विशेषत: प्लास्टिक इंजिनियरिंग में शिक्षा देने तथा विभिन्न सम्बंधित उद्योगों में इन कुशल लोगों को रोजग़ार में अवसर प्रदान करने के लिये कार्यरत है। इसके साथ ही अपने खुद के व्यवसाय और उद्योग में भागीदारी के तौर पर अपनी तकनीकी सेवायें भी सिपेट के द्वारा प्रदान की जाती है। साथ ही प्लास्टिक टेक्नोलॉजी एवं इससे बनने वाले प्रोडक्ट की बनावट, डिजाइन, क्वालिटी कंट्रोल इत्यादि से संबंधित सेवायें भी दी जाती है ।

CIPET में कितने साल का कोर्स होता है? और क्या योग्यता व आयु होनी चाहिये प्रवेश के लिए ?

CIPET में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को कुल मिलाकर न्यूनतम 35 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए, आयु सीमा में छूट है। कोर्स का विवरण अधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हंै।

सिपेट के कोर्स में प्रवेश किस तरह लिया जा सकता है ?

सिपेट भोपाल में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये 9 जून 2024 (रविवार) में संयुक्त प्रवेश परीक्षा ष्ट्रञ्जआयोजित की जायेगी जिसके बारे मे हमारी वेबसाईट और समाचार पत्र में सूचना प्रकाशित की गई है । वर्तमान में दिनांक 26 मार्च 2024 से प्रवेश आरम्भ हो चुके है और विद्यार्थी इसलिंक–द्धह्लह्लश्चह्य://ष्द्बश्चद्गह्ल24.शठ्ठद्यद्बठ्ठद्गह्म्द्गद्दद्बह्यह्लह्म्ड्डह्लद्बशठ्ठद्घशह्म्द्व.शह्म्द्द/ष्टढ्ढक्कश्वञ्ज के द्वारा प्रवेश फार्म भर सकते हैं । ये उनके लिए स्वणिॅम अवसर है ।

सिपेट में प्रवेश लेने के लिये किसे संपर्क किया जाये ?

सिपेट भोपाल में प्रवेश लेने के लिए यहां के प्रशिक्षण विभाग में, इसके अलावा सोमवार से शनिवार प्रात: 9.00 से शाम 5.30 बजे तक सिपेट भोपाल में जी -सेक्टर ,गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया, जे.के .रोड,पर आकर व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क किया जा सकता है । सिपेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हेतु हमारी वेबसाईट है –222.ष्द्बश्चद्गह्ल.द्दश1.द्बठ्ठ और ईमेल द्गद्वड्डद्बद्य द्बस्र – द्यह्लष्-ड्ढद्धशश्चड्डद्यञ्चष्द्बश्चद्गह्ल.द्दश1.द्बठ्ठ

सिपेट के कोर्स कहां से मान्यता प्राप्त हैं ?

सिपेट भोपाल में संचालित सभी पाठ्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई)नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। सिपेट के 2 डिप्लोमा कोर्स डीपीटी, डीपीएमटी को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) द्वारा भी मान्यता मिली हुई है ।

सिपेट में छात्रों के लिये क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं?

संस्थान में छात्र-छात्राओं के लिए सुव्यवस्थित और अलग-अलग छात्रावास,स्मार्ट क्लास रूम, विभिन्न प्रकार की प्रयोगशालाएं, लाइब्रेरी व डिजिटल लाइब्रेरी, खेल मैदान, जि़म, कैन्टीन, स्टूडेंट क्लब,ऑडिटोरियम इत्यादी व्यवस्था भी उपलब्ध है।

सिपेट के कोर्स करने के बाद छात्र-छात्राओं को रोजग़ार की क्या सम्भावनाएं है ?

सिपेट भोपाल में संचालित सभी कोर्स व रोजग़ारोन्मुखी है और हमारे अधिकांश छात्र-छात्राओं को यहां की प्लेसमेंट शाखा द्वारा देश व विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों में रोजग़ार प्रदान करने का अवसर दिया जाता है ! प्राय: 90 प्रतिशत उत्तीर्ण छात्र- छात्रायें अपनी इच्छनुसार इन कम्पनियों में जाब करते हैं। बाकी लोग या तो स्वयं का उद्योग या उच्च शिक्षा में चले जाते हैं । हमारी कुछ प्रमुख प्लेसमेंट कंपनिया ये हैं– हीरो, वेरोक एक्सीलेंस, होंडा, रिनाटा, आईशर, टाटा मोटर्स, एस आर एफ, हाह्तामकी, सेबिया, सेलो, वेक्टस, यानिकी, येंफेंग, स्टरलाईट पावर, म्युचुअल इंडस्ट्रीज, जिंदल पॉलीमर, केम टूल्स, प्रिंसवेयर आदि।