स्वतंत्र समय, इंदौर
जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे-वैसे लगभग 6 किलोमीटर लम्बे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो ( Metro ) का कमर्शियल रन शुरु करने का समय नजदीक आता जा रहा है। मेट्रो कम्पनी ने जनवरी माह में जनता के लिए मेट्रो रेल चलाने का समय तय किया है। इसी को लेकर मेट्रो कम्पनी के अधिकारी लगातार प्रायोरिटी कॉरिडोर के कार्यों को पूरा करने में जुटे हुए है।
Metro कंपनी के एमडी ने किया निरिक्षण
गुरुवार को मेट्रो ( Metro ) कंपनी के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने अपने अधिकारियों के साथ गांधीनगर स्टेशन से मालवीय नगर चौराहा स्टेशन एवं गांधीनगर डिपो पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की एवं स्थलीय निरीक्षण किया। मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत सिटी बस और मेट्रो की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जाएंगा। जानकारी के मुताबिक मेट्रो कम्पनी के एमडी लगातार इंदौर – भोपाल का दौरा कर सुपर प्रयोरिटी कॉरिडोर के कार्यों की लगातार समीक्षा कर रहे है। ताकि समय सीमा में मेट्रो का कमर्शियल रन प्रारंभ हो सके। एमडी एस कृष्णन चेतन्य ने कहा की वे प्रतिदिन कॉरिडोर पर पैसेंजर रन के शेष बचे कार्यों की रिपोर्ट ले रहे है। प्रोजेक्ट से जुड़े सभी पहलूओं को देखा जा रहा है। प्रायोरिटी कॉरिडोर के शेष बचे कार्यों को पूरा किया जा रहा है।
काम जल्दी पूरा करने को कहा
आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी के तहत फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के जरिए आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से बस स्टैन्ड की ओर बन रहे एंट्री व एग्जिट गेट के कार्य को भी जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। बताया गया है कि सिटी बस, मेट्रो की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इससे लोक परिवहन सुलभ होगा। बाहर से आने वाले, बाहर जाने वाले और शहर में एक से दूसरे छोर तक पहुंचने के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट मिल सकेगा।
इक्विपमेंट के साथ दूसरे कामों को भी जांचा
प्रबंध संचालक ने प्रशासनिक भवन के ओसीसी भवन, कॉन्फ्रेंस हॉल तथा अन्य महत्वपूर्ण संरचनाओं की प्रगति देखी। प्रशासनिक भवन के विविध इकाईयों का निरीक्षण करते हुए प्रबंध संचालक ने मेट्रो संचालन के लिए अलग-अलग टीम के विशिष्ट कार्य स्थलों तथा अत्याधुनिक तकनीक युक्त ईक्विपमेंट की भी जानकारी ली। इस मंौके पर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से रोलिंग स्टॉक से संबन्धित रिपेयर बे, इन्सपैक्शन बे आदि के संबन्ध में भी जानकारी ली।
प्रमुख स्थानों पर जाकर की मॉनीटरिंग
इंदौर मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण करते हुए प्रबंध संचालक ने सिविल, सिस्टम, रोलिंग स्टॉक, ट्रेफिक, सिग्नल्लिंग आदि प्रमुख स्थलों पर जाकर मुआयना किया। उन्होने प्रस्तावित मार्ग गांधी नगर से एस सी -3 स्टेशन तक को सीएमआरएस के मानकों के अनुसार तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी स्टेकेहोल्डेर्स को गांधी नगर से एस सी -3 स्टेशन तक के सूक्ष्म निर्माण पहलुओं को पूरा कर सीएमआरएस विजिट की तैयारी करने के निर्देश दिए है। साथ ही एस सी -3 स्टेशन से मालवीय नगर स्टेशन के सिविल तथा सिस्टम दोनों प्रकार के निर्माण कार्ये को भी समय पूरा करने के निर्देश दिये।