सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल : इंदौर के डेंटल कॉलेज पहुंची फायर ब्रिगेड-एम्बुलेंस, आग में फंसे स्टूडेंट को निकाला बाहर

इंदौर मॉक ड्रिल : ऑपरेशन सिंदूर और गृह मंत्रालय के निर्देश पर आज देश भर के सभी राज्यो के लगभग 244 जिलो में मॉक ड्रिल का आयोजन चल रहा है। इसी क्रम में इंदौर के डेंटल कॉलेज में मॉक ड्रिल आयोजन हुआ। आपको बता दें कि इस सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल प्रशिक्षण में एमपी के पांच जिले चुने गए है।

जिनमें से इंदौर भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी शामिल है। मॉक ड्रिल केंद्र सरकार की तरफ से ब्लैक आउट के दौरान जारी गाइडलाइन के आधार पर की जा रही है। जिसे लेकर इंदौर के डेंटल कॉलेज में मॉक ड्रिल की प्रेक्टिस की गई।

इसमें यह सिखाया गया कि आपातकालीन स्थितियों आपदा, या युद्ध, हमले में नागरिक स्वयं की सुरक्षा कैसे करे। डेंटल कॉलेज में आयोजित सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में कॉलेज में प्रशिक्षण के दौरान आग लगने के बाद रेस्क्यू कैसे किया जाता है, साथ ही आग से घायलो को निकालकर कैसे अस्पताल पहुंचाया जाए जैसी ट्रेनिंग सिखाई गई। इस दौरान आग को फायर ब्रिगेड के द्वारा काबू किया गया।

वहां से चार आतंकियो को भी पकड़ा गया। इस प्रशिक्षण में कुछ स्टूडेंट सैनिक बने तो कुछ आतंकवादी के किरदार बने। वहीं कुछ आम नागिरक भी बने। इस मॉक ड्रिल के बाद डेंटल कॉलेज की पूरी बिल्डिंग को चेक किया गया। जिसके बाद सभी टीमों से अपनी-अपनी रिपोर्ट ली गई।

आपको बता दें कि कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि ब्लैक आउट के दौरान इसी तरह दोबारा यदि केंद्र सरकार की तरफ  से निर्देश आते है तो फिर से सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें कि मॉक ड्रिल स्थल पर ब्लैकआउट, सायरन और आपदा गतिविधियों का डेमोंस्ट्रेशन भी दिया गया। वहीं इंदौर में सुबह 56 दुकान पर भी मॉक ड्रिल की गई।