उज्जैन के आगर रोड़ पर स्थित चिमनगंज मंडी में शनिवार सुबह से 35 से ज्यादा स्कूलों के करीब 5 हजार विद्यार्थियों ने मिट्टी से गणेश जी की मूर्तियां बनाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पर्यावरण संरक्षण का आव्हान किया है, इसी उपलक्ष्य में ये आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है और घरों में मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं को विराजित करने की प्रेरणा देना है। इस लिए इस आयोजन में स्कूली बच्चो ने शपथ भी ली कि वे केवल मिट्टी के गणेश ही बनाएंगे और गणेशोत्सव पर उनका पूजन करेंगे।
स्कूली छात्र-छात्राओं ने करीब 100 प्रशिक्षकों की मदद से यहां गणेश जी की प्रतिमा तैयार की। बच्चों ने बड़े उत्साह से छोटी मूर्तियों बनाई, साथ ही 3-4 फीट ऊंची करीब 300 से ज्यादा गणेश प्रतिमाएं भी बनाई जा रही है, जिन्हें शहर के गणेश पांडालों में निशुल्क वितरित किया जाएगा, ताकि बड़े स्तर पर पर्यावरण हितैषी गणेश उत्सव मनाया जा सके। साथ ही स्कूली बच्चों को जल संवर्धन और मिट्टी के महत्व के लिए भी जागरूक किया जा सके।
ये कार्यक्रम लोकमान्य तिलक गणेश उत्सव समिति ने आयोजित किया। जिसमें उज्जैन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह, नगर निगम सभापति कलावती यादव और बीजेपी के शहर अध्यक्ष संजय अग्रवाल भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए मूर्तियां बनाने के लिए विशेष मिट्टी दो दिन पहले से मंगाई गई थी, जिसे चिमनगंज मंडी में गोले बनाकर रख दिया गया था।