Depalpur News : स्वच्छता में आठ बार नंबर वन रह चुका इंदौर अब अपने अनुभव से देपालपुर को भी स्वच्छ बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। भारत सरकार के निर्देशानुसार सुपर सिटी को अब किसी अन्य शहर या कस्बे को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी क्रम में इंदौर ने अपने नजदीकी क्षेत्र देपालपुर को गोद लिया है। इंदौर नगर निगम और देपालपुर नगर परिषद के बीच हुए एमओयू सिग्नेचर सेरेमनी कार्यक्रम में इस योजना पर सहमति बनी है।
देपालपुर विधायक मनोज पटेल ने कहा कि इंदौर ने हमारे नगर को नंबर वन बनाने का निर्णय लिया है। नगर केवल फंडिंग से नहीं, बल्कि जनभागीदारी और जागरूकता से ही साफ-सुथरा बन सकता है। उन्होंने घोषणा की कि देपालपुर का जो वार्ड सबसे स्वच्छ रहेगा, उसे व्यक्तिगत रूप से 11 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।


