100 Cleaning friends को मिला एक हजार की राशि का गिफ्ट वाउचर

स्वतंत्र समय, इंदौर

स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल ने बताया कि इंदौर को देश में स्वच्छता का सिरमौर बनाने वाले हमारे सफाई मित्रों ( Cleaning friends ) के लिये आज सबसे नीट अपनी बीट प्रतियोगिता के तहत महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा नेहरू पार्क परिसर में माह दिसंबर 2024 में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 100 सफाई मित्रो को प्रशस्ति पत्र के साथ ही 1000 राशि के गिफ्ट वाउचर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयुक्त शिवम वर्मा, स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय, स्वच्छ भारत मिशन की सुश्री श्रद्धा तोमर, अमित दुबे, बडी संख्या में सफाई मित्र, एनजीओ प्रमुख व अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत मे महापौर भार्गव द्वारा सफाई मित्रो का फूल की पंखुडी की बौछार कर स्वागत किया गया, इसके पश्चात इंदौरी आर्टिस्ट द्वारा स्वच्छता थीम पर प्रस्तुति दी गई तथा कार्यक्रम के अंत में सफाई मित्रो के लिये स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई।

भार्गव Cleaning friends से  बोले- आप सभी हमारी ताकत

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सबसे नीट अपनी बीट प्रतियोगिता में चयनित सफाई मित्रों ( Cleaning friends ) के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कहा कि इंदौर स्वच्छता में सिरमौर है, आप सभी की मेहनत से इंदौर इस मुकाम पर है, आप के परिश्रम से इंदौर आज इस शिखर पर है, जिसके परिणाम स्वरूप इंदौर में जो करके दिखाया है, उसे देखने दुनिया भर के लोग आ रहे है। महापौर भार्गव ने कहा कि हमारे सफाई मित्र प्रात:काल उठकर सर्वप्रथम अपने घर का काम करने अपनी बीट पर सफाई कार्य पूरी ईमानदारी से करते है, आप सभी हमारी ताकत है, इस प्रकार से छोटे-छोटे काम और आपकी अपनी छोटी-छोटी बिट पर कार्य करते है, आप सभी अपनी-अपनी बीट के सिपाही है, उन्होन कहा कि छोटे-छोटे काम से ही बडा काम होता है, इसका आप सभी संकल्प ले, और प्रण करे कि जिस प्रकार से हम स्वच्छता में सात बार नंबर वन रहे है, उसी प्रकार से आठवी बार भी स्वच्छता में देश में नंबर वन रहे, आप सभी को शुभकामना। स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल ने बताया कि नगर निगम इंदौर द्वारा महापौर भार्गव के निर्देशन में लगातार स्वच्छता के क्षेत्र में नवाचार किया जा रहा है।

इसी क्रम में नगर निगम इंदौर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सबसे नीट अपनी बिट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिक के फीडबेक के आधार पर सफाई मित्रो के कार्यो का मूल्यांकन किया गया और उनके फीडबेक के आधार पर ही सफाई मित्रो को प्रति माह सम्मानित किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता से नागरिको में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ सफाई मित्रो के कार्यो की मॉनिटरिंग हो रही है तथा उत्कृष्ठ सफाई मित्रो को सम्मानित भी किया जा रहा है।