तीन बिंदुओं पर चलेगा अभियान
- स्वभाव स्वच्छता
- संस्कार स्वच्छता
- जन भागीदारी
स्वतंत्र समय, इंदौर
शहरी विकास मंत्रालय इसी माह स्वच्छ भारत मिशन के साथ साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान ( Cleanliness campaign ) की शुरुआत कर रहा है। यह अभियान देश की सभी नगरीय निकायों में चलाया जाएंगा। 17 सितम्बर से शुरु होने वाले इस अभियान का समापन दो अक्टूबर गांधी जंयती के दिन होगा। इसके लिए भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने पूरा शेयडूल निगमों को भेज दिया है। सरकार के इस फरमान के बाद इंदौर नगर निगम ने भी इ्स अभियान की तैयारियां शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक यह अभियान, एक राष्ट्रव्यापी स्वच्छता पहल है, जो 17 सितंबर 2024 से शुरू होकर एक पखवाड़े तक चलेगा, जिसमें कई तैयारी कार्यक्रम और 14 सितंबर से एक पर्दा उठाने वाला कार्यक्रम शामिल है। अभियान 2 अक्टूबर को समाप्त होगा। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान के एक दशक पूरे हो रहे हैं, यह एक ऐसी पहल है जिसे 2014 में गांधी जयंती के सम्मान में शुरू किए जाने के बाद से हर साल मनाया जाता है।
Cleanliness campaign करोड़ों लोगों को जोड़ने का बनाया प्लान
बताया गया है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से करोड़ों नागरिकों को संगठित करने के लिए बनाया गया है। अभियान स्वच्छता को व्यवहार के हिस्से के रूप में बढ़ावा देने पर जोर देना चाहता है -स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता। अभियान में तीन प्रमुख घटक शामिल हैं: जन भागीदारी (सार्वजनिक भागीदारी), स्वच्छता प्राप्त करना, और सफाई मित्रों, सफाई कर्मचारियों और अन्य हितधारकों की मान्यता जो पिछले एक दशक से कार्यक्रम का अभिन्न अंग रहे हैं।
सफाई और स्वच्छता को मिलेगा बढ़ावा
इस अभियान में राज्य सरकार और सभी निकायों के तहत जिला प्रशासन और नगर निगम की व्यापक भागीदारी होगी, जिससे पूरे देश में स्वच्छता के प्रति सहयोगात्मक और समन्वित दृष्टिकोण सुनिश्चित होगा। अभियान की सफलता भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में सरकारी अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों, कॉरपोरेट्स से लेकर आम नागरिकों तक हर हितधारक के सामूहिक प्रयासों पर निर्भर करती है। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 पूरे भारत में सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सरकार के चल रहे मिशन में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
नगरीय निकायों को सौंपी गई जिम्मेदारी
- स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान श्रमदान के माध्यम से गहन स्वच्छता मुहिम और जन भागिदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना बनाएं
- भामाशाह, एनएचएआई और अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर लम्बे समय से गंदे पड़े स्थानों, राजमार्गों, मुख्य सडक़ों के किनारे पर पड़े निर्माण और विध्वंस सामग्री को हटाने पर विशेष जोर दिया जाए
- स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जाए।
- स्वच्छ लक्षित इकाइयों की पहचान, जियो टेग और रूपान्तरण के कार्य इन गतिविधियों के लिए विभागों, पीएसयू, निजी क्षेत्र के संगठनों, गैर सरकारी संगठनों, सीएसओ, सीएसआर फंड, परोपकार के साथ साझेदारी की जाए
- स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विशेष समझाइश कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।