स्वच्छता की पाठशाला से बनेगा स्वच्छ शहर, इंदौर में महापौर ने की नई पहल

इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण की नई गाइडलाइन के तहत शहर के स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व समझाया जाएगा। बच्चों को बताया जाएगा कि अपने आसपास सफाई बनाए रखना क्यों आवश्यक है, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट क्या होता है, एक्यूआई (AQI) क्या है और उसके नियंत्रण की जरूरत क्यों है। इसके साथ ही, छोटे-छोटे रोज़मर्रा के उपायों से कैसे स्वच्छता सुनिश्चित की जा सकती है, इस पर भी उन्हें जानकारी दी जाएगी। इस अभियान की शुरुआत महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सांवेर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक एलिमेंट्री स्कूल में छात्रों से संवाद कर की।

नई गाइडलाइन और महापौर की सक्रिय भूमिका

नई गाइडलाइन जारी होने के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता की शुरुआत स्कूल के बच्चों से की जाए। इसी निर्देश के अनुसार महापौर ने सांवेर रोड स्थित स्कूल में छात्रों से संवाद किया। इस दौरान बच्चों ने स्वच्छता से जुड़े कई सवाल पूछे, जिनका महापौर ने सरल और रोचक तरीके से उत्तर दिया। बच्चों की जिज्ञासाओं की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इंदौर के बच्चे स्वच्छता को लेकर बड़े नागरिकों से भी अधिक जागरूक हैं।

बच्चों की भागीदारी से स्वच्छता में बढ़त

महापौर ने बताया कि इंदौर की स्वच्छता के पीछे सबसे बड़ी ताकत जनता की भागीदारी है, लेकिन इसमें सबसे अहम भूमिका स्कूल के बच्चों की है। बच्चों के प्रेरित करने से बड़ों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आता है। इंदौर इसका जीवंत उदाहरण है, जहां बच्चों की सक्रिय भागीदारी ने नागरिकों की आदतों में बदलाव लाकर शहर को स्वच्छता में अग्रणी बनाया है।

स्वच्छ भारत अभियान को नई ऊर्जा

स्वच्छता सर्वेक्षण की नई गाइडलाइन अब उन सभी शहरों में लागू हो गई है, जो इस सर्वेक्षण में शामिल हैं। इसके तहत स्कूली बच्चे स्वच्छता का संदेश लेकर घर-घर और मोहल्ला-मोहल्ला जाकर नागरिकों को जागरूक करेंगे। यह पहल स्वच्छ भारत अभियान को नई ऊर्जा और व्यापक पहुंच देने में मदद करेगी।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बच्चों को यह समझाया कि रोजमर्रा की छोटी आदतें जैसे कूड़ा ठीक से डालना, कचरे को अलग करना और सफाई बनाए रखना, बड़े बदलाव की नींव बनती हैं। बच्चों की सीख और जागरूकता शहर के नागरिकों तक पहुँचकर इंदौर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने में निर्णायक भूमिका निभाएगी।