Cleanliness survey : सफाई में 8वीं बार नंबर-1 आने के लिए अपना शहर भी तैयार…

स्वतंत्र समय, इंदौर

विश्व का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण ( Cleanliness survey ) 2025 प्रारंभ हो चुका है। सर्वेक्षण के लिए भारत सरकार की केंद्रीय टीमों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचकर स्वच्छता सर्वेक्षण का काम शुरु कर दिया है। स्वच्छता की टीम गुपचुप तरीके से शहरों में जा रही है और नगर निगम व्दारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों के आधार पर जांच की जा रही है। अधिकृत रुप से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार की सात सदस्यीय स्वच्छता सर्वेक्षण टीम ने देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आमद दे दी है। जांच दल ने सर्वेक्षण की शुरूआत खजराना गणेश मंदिर से की है। सर्वेक्षण शुरू होने से पहले टीम के अधिकारी निगम कमिश्नर शिवम वर्मा से मिले और उन्हें आगमन की सूचना दी। स्वच्छता की टीम के आने से पूरे निगम अलर्ट पर है। महापौर से लेकर निगम कमिश्नर , सफाई कर्मी सभी सफाई व्यवस्थाओं में जुटे हुए है।

Cleanliness survey के लिए अफसर, सफाई मित्र व निगम कर्मी अलर्ट

जानकारी के मुताबिक महापौर और निगम कमिश्नर ने सभी निगम कर्मियो और सफाई कर्मियों को फिल्ड में तैनात कर दिया है। उनसे कहा गया है की वे स्चव्छता को लेकर शहर में पूरी तरह से सक्रिय रहे। इस बार जो सर्वेक्षण हो रहा है, उसमें माइनस मार्किंग का प्रावधान किया गया है। नंबर न कटे इसके लिए निगम डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, रात्रिकालिन सफाई और कचरा प्रबंधन के साथ सौंदर्याकरण पर विशेष ध्यान दे रहा है। पिछले वर्ष-2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण ( Cleanliness survey ) में इंदौर के साथ गुजरात के सूरत शहर को नंबर वन का खिताब दिया गया। सफाई कार्य से जुड़े कर्मचारियों, अफसरों और एनजीओ की टीम को अलर्ट कर दिया गया है। दिल्ली से सर्वे टीम के इंदौर आने से निगमायुक्त वर्मा ने सभी अफसरों को निर्देश दिए कि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के साथ सफाई की स्थिति की मॉनिटरिंग लगातार करें।

8वीं बार खिताब जीतने की तैयारी

साफ शहर इंदौर आठवीं बार भी अव्वल आने के लिए तैयार है। इस बार चुनौती थोड़ी कठिन है, क्योंकि पिछले साल सूरत हमारे साथ पहले नंबर पर था। लिहाजा, जिम्मेदारों ने इस वर्ष अपनी अलग से तैयारियां की हैं, जिसमें नगर निगम इस बात का खास ध्यान रख रहा है कि कोई कसर बाकी न रह जाए। इंदौर नंबर वन था, नंबर वन है और नंबर वन बना रहे, निगम ने इसे अपनी टैगलाइन बना ली है और वह पहले पायदान के लिए पूरी ताकत लगा रहा है। इंदौर ने एक साल में सफाई में कई नए काम किए हैं। इसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ ही निगमायुक्त शिवम वर्मा, सफाई प्रभारी व आईएएस अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के साथ पूरी निगम की टीम जुटी रही। नए कामों से इस बार इंदौर का दावा आठवीं बार लगातार नंबर वन के लिए फिर पुख्ता है।

खजराना गणेश मंदिर से हुई सर्वेक्षण की शुरुआत

सूत्रों ने बताया कि इस टीम द्वारा सर्वेक्षक का कार्य शुरू किया गया। इस सर्वेक्षण की शुरूआत लाखों नागरिकों की श्रद्धा के केंद्र खजराना गणेश मंदिर से हुई। इस मंदिर पर भगवान को चढ़ाए जाने वाले फूलों से खाद बनाने का कारखाना पिछले 4 साल से चल रहा है। सर्वेक्षण दल द्वारा मंदिर के क्षेत्र में स्वच्छता की स्थिति का आकलन करने के लिए इस खाद निर्माण के संयंत्र का निरीक्षण करने का कार्य किया गया।

दिल्ली के अफसरों ने देखी राजवाड़ा की चहल-पहल

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक टीम ने अपना सर्वे तो शुरु कर दिया है। गुरुवार को सात सदस्यीय दल ने शहर के कई प्रमुक क्षेत्रों का भ्रमण किया है। सूत्रों ने बताया की दिल्ली के अफसरंों ने शाम को राजवाड़ा की चहल- पहल देखी। हालांकि वे शहर के किन किन क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था देखी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। अगले तीन से पांच दिनों तक यह दल शहर की सफाई व्यवस्था करेंगा. इस दौरान शहर की जनता से फिटबेक लेगा तथा दस्तावेजों के आधार पर सर्वे किया जाएगा।