स्वच्छ भारत मिशन के तहत, भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) के निर्देशानुसार, इंदौर स्मार्ट सिटी द्वारा ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान के अंतर्गत दो नवाचारों की शुरुआत की गई है।
हैंडवॉशिंग डिजिटल मॉनिटरिंग ऐप:
सभी सफाईमित्रों को जागरूक किया गया कि वे भोजन से पहले और कार्य के उपरांत अनिवार्य रूप से हाथ धोएं। इस ऐप के माध्यम से उनके हाथ धोने की गतिविधियों की डिजिटल रूप से मॉनिटरिंग एवं अटेंडेंस की जा रही है। इस अभियान में पार्षदगण और जनप्रतिनिधियों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई।
ड्रोन आधारित ब्रीडिंग साइट सर्वेक्षण:
मानसून में होने वाली वेक्टर और जलजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु ज़ोन-9 को पायलट क्षेत्र के रूप में चुना गया। MG रोड जैसे क्षेत्रों में ड्रोन द्वारा हाइराइज़ बिल्डिंग्स का सर्वे किया गया, जिसमें जलभराव की स्थिति मिली। तत्पश्चात नगर निगम की टीम द्वारा फॉगिंग और दवा का छिड़काव किया गया।
इस अभिनव पहल की शुरुआत आज MIC स्वास्थ्य अश्विनी शुक्ला, पार्षदगण, अभिलाष मिश्रा (अतिरिक्त आयुक्त), NGO प्रतिनिधियों, निगम के अधिकारीगण, सफाई दल एवं स्मार्ट सिटी टीम की उपस्थिति में की गई। इंदौर ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि तकनीक, सहभागिता और प्रतिबद्धता के साथ स्वच्छता की नई ऊँचाइयाँ प्राप्त की जा सकती हैं।