संजीव गुप्ता/शहडोल- शास.एम एल बी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल में संकुल स्तरीय विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2022 – 23 का आयोजन हुआ जिसमे प्रौद्योगिकी एवं खिलौने के अंतर्गत उप विषय स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, पर्यावरण संबंधी चिंताएं, परिवहन और नवाचार, हमारे लिए गणित, पर्यावरण संबंधी चिंताएं अंतर्गत मॉडल एवं प्रोजेक्ट बनाएं जिसमें मौलिकता नवाचार और समाज की बेहतरी की चिंता दिखाई दी,विज्ञान मेले में मुख्य अतिथि श्री सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा सर द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया, एम एस अंसारी सर, प्राचार्य संजय पांडेय ,संकुल प्राचार्य श्री उमेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया
सीनियर ग्रुप में
कुमारी सौम्या कछवाहा ,शास. एम एल बी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल की छात्रा का परिवहन तथा नवाचार पर मार्गदर्शी व्याख्याता श्रीमती साधना जैन के मार्गदर्शन में बनाया गया मॉडल प्रथम तथा छात्रा कु. हेमलता महरा शासकीय ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विचारपुर का स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर बनाया गया उत्सर्जन तंत्र का, राम गोपाल सर के मार्गदर्शन में बना मॉडल द्वितीय स्थान पर रहा
जूनियर ग्रुप में
प्रथम अमित सिंह कंवर मार्गदर्शी शिक्षक श्री अमीर हमजा अली शासकीय माध्यमिक शाला वार्ड नंबर 4 शहडोल तथा
द्वितीय शिवम विश्वकर्मा मार्गदर्शी शिक्षक श्री राम अनुग्रह पांडे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुराज क्रमांक 1 शहडोल का मॉडल रहानिर्णायक
श्री राजेश सिंह परिहार शास. कन्या (आ जा.क.) विभाग शहडोल, श्री राजू सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघु राज क्रमांक 1, श्रीमती अरुणिमा सिंह शास. एम एल बी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती साधना जैन रहीं
कार्यक्रम के आयोजन एवं सफल बनाने में श्री अभय राज सिंह ,श्रीमती राधा मिश्रा ,श्री आर डी राय , श्री आर बी साहू, अनुराधा सोनी, तारा लारिया ,सरोज सिंह,संजीता सिंह तेज प्रताप सिंह,कमलजीत पाठक सभी का सराहनीय योगदान रहा