स्वतंत्र समय, कोलारस
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कोलारस के पुरानी गल्ला मंडी शीतला माता मेला ग्राउंड में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव के पक्ष में आम सभा को सीएम शिवराज सिंह ने लाड़ली बहनों का स्वागत किया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस में चक्की के दो पार्ट हो गए हैं झूठ से कांग्रेस पार्टी चुनाव नहीं जीत सकती।
मैं सरकार नहीं चलाता मैं परिवार चलाता हूंः शिवराज
शिवराज सिंह ने कहा मेरी बहनो में तुम्हें देवी का रूप मानता हूं अभी 21 साल की बेटी जिसकी शादी हुई हो या नहीं हो मामा उसे पैसे देगा। अभी पैसे की जुगाड़ में लगा हूं मेरी बहन बहुत है, मेरे जैसे भाग्यशाली भाई दुनिया में कोई होगा। शिवराज ने कहा कि मैं सरकार नहीं चलाता मैं परिवार चलाता हूं। कई भाई बहन ऐसे हैं जिनके मकान अभी कच्चे हैं-उधर सब्सिडी बढ़कर सीधे किसानों के खाते में पैसे जाएं ऐसी व्यवस्था की है। उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांघी पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस झूठ की पार्टी है दोनों भाई-बहन रोज झूठ बोलते हैं उन्होंने कहा कि समूह की बहनों से वादा है हर बहन को लखपति बनना है 10 सीएम राइस स्कूल बनाने के टारगेट है। उन्होंने लोगों को कांग्रेस से सावधान किया है कहा कि यह बेईमान भ्रम फैलाने आएंगे यह आपस में लड़वाकर पैसे छीनकर ले जाएंगे।