CM के रोड शो में टिकट का विरोध, भाजपाइयों ने बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा के लहराए पोस्टर

Chhindwara: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की अभी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन इससे पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा 39 प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर दी गई है। लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशियों की सूची सामने आई है। इसके बाद से ही प्रदेश के कई विधानसभा में प्रत्याशियों के विरोध हो रहे हैं।

हाल ही में सोनकच्छ में भी टिकट देने को लेकर विरोध प्रदर्शन देखा गया था। इतना ही नहीं चाचौड़ा में भी प्रियंका मीणा को टिकट देने के बाद से ही बगावत देखने को मिल रही है। ऐसे में खबर आ रही है कि पांढुर्णा से विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी प्रकाश हुई के का जमकर विरोध हो रहा है भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है।

पांढुर्णा से भाजपा द्वारा प्रकाश उईके को विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चुना गया है। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी द्वारा जो प्रत्याशी चुना गया है वह बाहरी है। ऐसे में लगातार विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा पहुंचे थे। जहां भाजपा कार्य करता हूं उन्हें उनके सामने विरोध किया।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता बाहरी प्रत्याशियों को लेकर विरोध करते हुए नजर आए और उन्होंने अपने हाथ में शक्ति लिए विरोध प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने लिखा था बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा। गौरतलब है कि, भारतीय जनता पार्टी द्वारा अभी विधानसभा चुनाव को लेकर पहली सूची ही जारी की गई है।

लेकिन इसके बाद से लगातार कई विधानसभा में विरोध देखने को मिल रहा है। बाहरी प्रत्याशी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता काफी ज्यादा नाराज है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा है कि आने वाले समय में इस तरह से बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिए जाने पर विरोध प्रदर्शन और भी बढ़ सकता है।