Indore News : दैनिक स्वतंत्र समय समाचार पत्र और डिजिटल चैनल समय NOW द्वारा प्रकाशित वर्ष 2026 के आकर्षक और उपयोगी कैलेंडर का विमोचन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कैलेंडर की सराहना करते हुए इसे “सूचनात्मक और जनोपयोगी” बताया। साथ ही स्वतंत्र समय परिवार को शुभकामनाएँ दीं।

विमोचन कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंडोला, विधायक गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, दीपक जैन ‘डॉन’, हरिनारायण यादव तथा उद्योगपति सुमित सूरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कहा कि स्वतंत्र समय अख़बार ने कम समय में विश्वसनीय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। कैलेंडर में जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय विषयों को भी प्रमुखता दी गई है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समाचार पत्र के संपादक राजेश राठौर को कैलेंडर के सफल प्रकाशन के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।