CM फडणवीस राज्य के इतिहास के सबसे लाचार नेता, कांग्रेस प्रमुख सपकाल का हमला

CM फडणवीस : महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए उन्हें राज्य के इतिहास का सबसे लाचार मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि फडणवीस के मंत्री रोज किसी न किसी विवाद में फंसते हैं। एक मंत्री काउंसिल में मोबाइल पर गेम खेलते नजर आए और एक विधायक ने खाने को लेकर कैंटीन कर्मचारी से मारपीट की। सपकाल ने तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा अब क्लब बन गई है और नेता बाहर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ जैसा माहौल बना रहे हैं।

ट्रिपल इंजन सरकार में अंदरूनी लड़ाई, विपक्ष ने कसा तंज

महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि राज्य सरकार के भीतर ट्रिपल इंजन का गैंगवार चल रहा है। उनका इशारा भाजपा, शिवसेना और राकांपा के गठबंधन की ओर था। उन्होंने कहा कि बीड ज़िले में हत्याएं हो रही हैं, ‘कोयता’ गैंग खुलकर धमका रहे हैं और एक मंत्री की मां के नाम पर डांस बार चलाया जा रहा है। सपकाल ने सरकार पर कानून-व्यवस्था संभालने में नाकाम रहने का आरोप लगाया।

फडणवीस-आदित्य बैठक पर विपक्ष की नजर, सपकाल ने कसा तंज

हाल ही में फडणवीस और शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे की बंद कमरे में हुई बैठक पर कांग्रेस नेता हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इससे कुछ खास होने वाला है। उन्होंने कहा कि खुद भाजपा ने ही शिवसेना को तोड़ा था। भाजपा ने शिवसेना का नाम और चुनाव निशान भी छीन लिया है। इसलिए इस मुलाकात से कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। यह सिर्फ दिखावा हो सकता है।

सियासी गर्मी में चुप्पी उद्धव-पवार को लेकर नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता ने जब उद्धव ठाकरे और शरद पवार द्वारा मुख्यमंत्री फडणवीस की प्रशंसा किए जाने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि राजनीतिक मतभेद होते हुए भी किसी को शुभकामनाएं देना महाराष्ट्र की परंपरा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फडणवीस और भाजपा ऐसे नेताओं को बढ़ावा देते हैं जो बदजुबानी करते हैं और हर मुद्दे में राजनीति की तलाश करते हैं।