उज्जैन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को नानाखेड़ा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय बस स्टैंड पहुंचे। यह बस स्टैंड न केवल अंतरराज्यीय बस सेवाओं का प्रमुख केंद्र है, बल्कि राज्य के विभिन्न शहरों के लिए भी यहां से लगातार बसें संचालित होती हैं। मुख्यमंत्री ने यहां पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आम यात्रियों के साथ-साथ रिक्शा चालकों से भी सीधे बातचीत की।
व्यवस्थाओं की समीक्षा और यात्रियों से प्रत्यक्ष चर्चा
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बस स्टैंड की पुरानी संरचना और वर्तमान व्यवस्थाओं की स्थिति को समझा। उन्होंने बताया कि यह बस स्टैंड वर्ष 1992 में बनाया गया था और तब से लगातार बस सेवाएँ यहां से जारी हैं। उन्होंने यात्रियों तथा ऑटो रिक्शा संचालकों से उनके अनुभव और समस्याएँ जानकर संभावित सुधारों पर चर्चा की।
चाय की दुकान पर पहुंचकर बनाई चाय, जनता से जुड़ाव दिखा
अपने सहज स्वभाव का परिचय देते हुए मुख्यमंत्री नानाखेड़ा बस स्टैंड स्थित एक चाय की दुकान पर पहुँचे। यहाँ उन्होंने स्वयं चाय बनाई और मौजूद नागरिकों के साथ बैठकर ‘चाय पर चर्चा’ की। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों और यात्रियों ने उनसे खुलकर संवाद किया।
स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस मौके पर प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बस स्टैंड पर हुई यह पूरी गतिविधि जनता से जुड़ाव और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।