दिल्ली में टॉप लीडरों से मिले सीएम मोहन, मप्र के विकास पर रहा फोकस

स्वतंत्र समय, भोपाल

मप्र और केंद्र से समन्वय बनाकर प्रदेश के विकास के लिए फंड और योजनाओं के क्रियान्वयन कराने सीएम मोहन यादव लगातार दिल्ली दौरे कर रहे हैं। सीएम यादव सोमवार को दिल्ली में टॉप लीडरों से मिले और प्रदेश के विकास में पंख लगाने कई योजनाओं को लेकर मंथन किया, वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट कर मंथन किया। डॉ. यादव ने नड्डा को मप्र में लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी भी दी। उन्होंने केंद्र की योजनाओं के प्रचार-प्रसार और अन्य विकास कार्यों से भी नड्डा को अवगत कराया।

केंद्रीय मंत्रियों से मप्र के विकास पर चर्चा

इसके अलावा मुख्यमंत्री यादव ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल से भी भेंट की। देर शाम मुख्यमंत्री, केंद्रीय वन और पर्यावरण, श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव से भी निवास पर मिले और प्रदेश हित से जुड़े लंबित प्रकरणों पर निराकरण करने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री यादव ने मुख्यमंत्री को लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। प्रदेश में केंद्रीय योजनाएं सफलतापूर्वक संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को भेजे गए प्रस्ताव लंबित हैं।

लंबित किश्त देने की मुख्यमंत्री ने रखी बात

सीएम ने जानकारी दी कि संजय टाइगर रिजर्व में गौर पुनस्र्थापना योजना के अंतर्गत ट्रांसलोकेटेड 50 गौर के रक्त नमूना एकत्र करने की अनुमति, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 50 गौर ट्रांसलोकेशन की अनुमति, टाइगर कंजर्वेशन प्लान के अनुमोदन और फसल हानि करने वाले 400 कृष्ण मृग का ट्रांसलोकेशन संबंधी प्रस्ताव विचाराधीन हैं। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय वन्यप्राणी बोर्ड की स्टैंडिंग कमेटी के समक्ष तथा वन संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की ओर भी केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। मुख्यमंत्री ने ग्रीन इंडिया मिशन के तहत वर्ष 2022-23 और 2023-24 के साथ-साथ वर्ष 2023-24 की केंद्रीय प्रवर्तित योजना की लंबित किस्त भी शीघ्र जारी करवाने का निवेदन किया।