इंदौर आज देशभक्ति के रंग में रंगने वाला है, यहां जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचगे तो उनके पहुचंते ही एक्शन-पैक्ड शेड्यूल शुरू होगा, जिससे शहर को नई गति और दिशा मिलेगी। इसी कड़ी में सबसे पहले वे चाचा नेहरू अस्पताल पहुंचेंगे, जहां करीब 8.5 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक रूप में तैयार हुए चाचा नेहरू अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। इस अस्पताल को अधिक सुविधाजनक बनाया गया है। इसे 80 से बढ़ाकर 130 बेड का बनाया गया है और अब यह प्रदेश का सबसे अत्याधुनिक शासकीय पीडियाट्रिक हॉस्पिटल बनने जा रहा है। यहाँ बच्चों के लिए विश्व स्तरीय ICU वार्ड तैयार किए गए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस कायाकल्प में कॉलोनाइजर्स और एमजीएम मेडिकल कॉलेज का अहम योगदान रहा है। इसके बाद सीएम का तिरंगा यात्रा में शामिल होने सहित अन्य शेडुयूल तय है लेकिन अचानक से सीएम के प्रोटोकाल में बदवाव हो गया। वह दोपहर लगभग तीन बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने वाले थे। लेकिन अचानक उनका शेडयूल बिगड़ गया और वह शाम 5 बजे इंदौर पहुंचेगे उसके बाद उनके कार्यक्रम कम समय की उपस्थिती के साथ पूर्ण होंगे। तिरंगा यात्रा के बाद मुख्यमंत्री का शाम का होटल मैरिएट में “एक्सपोर्ट प्रमोशन ऑफ टेक्निकल टेक्सटाइल एंड होम टेक्सटाइल” विषय पर सेमिनार में भाग लेंगे का शेडयूल भी प्रभावित हो गया है
