स्वतंत्र समय, इंदौर
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को शहडोल रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव के दौरान, इंदौर एमपीआईडीसी द्वारा बनाये गए चार औद्योगिक क्षेत्री में चार उद्योगों ( industries ) का पीथमपुर एक साथ में ऑनलाइन भूमिपूजन कर लगभग 500 बेरोजगारों को रोजगार देने वाले उद्योगों की आधारशिला रखी। इन्दौर एमपीआईडीसी ने धार जिले के उज्जैनी, जेतपुरा, झाबुआ के मेघनगर और बुरहान पुर के रेहटा खडकोद में इंडस्टियल एरिया यानी औद्योगिक क्षेत्र बनाये है। आज 16 जनवरी को शहडोल रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव के दौरान मुख्य मंत्री ने 4 उद्योगों की वर्चुअली शुरुआत की। इन 4 उद्योगों से लगभग 500 बेरोजगारो को रोजगार मिलेगा।
एमपीआईडीसी इन्दौर के इन 4 इंडस्ट्रियल एरिया में लगेंगे 4 industries
बायो डीजल और ग्लीसरीन प्लांट उज्जैनी, औद्योगिक इंडस्ट्रियल एरिया में एसएचएल केमिकल कम्पनी 797 वर्ग मीटर औद्योगिक भूखण्ड पर 20 करोड़ रुपये का बायोडीजल और ग्लीसरीन का प्लांट लगाने जा रही है। इससे शुरुआती दौर में 30 बेरोजगारोम को रोजगार मिलेगा।
एमएस पाइप्स मेकिंग प्लांट
जेतपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में मेयराज पाइप एंड प्रोडक्ट कम्पनी 85 करोड़ रुपये की लागत से 90,484 वर्ग मीटर औद्योगिक भूखण्ड पर एमएस पाइप्स का प्लांट लगाने जा रही है । इससे लग़भग 100 बेरोजगारो को रोजगार मिलेगा।
कम्पाउंड फर्टिलाइजर्स प्लांट
मेघनगर इंडस्ट्रियल एरिया में मध्य भारत फास्फेट कम्पनी 61075 वर्ग मीटर औद्योगिक भूखण्ड पर 67 करोड़ रुपये की लागत से कम्पाउंड फर्टिलाइजर्स बनाने का प्लांट लगाने जा रही है। इस प्लांट से 205 बेरोजगार को रोजगार मिलेगा
प्लास्टिक एंड पैकेजिंग प्लांट
नवकार मोल्डिंगस कम्पनी, रेहटा- खडकोद, इंडस्ट्रियल एरिया में 1020 वर्ग मीटर औद्योगिक भूखण्ड पर 8 करोड़ रुपए की लागत से प्लास्टिक एंड पैकेजिंग प्लांट लगाने जा रही है। यह कम्पनी शुरुआती दौर में 14 लोगो को रोजगार देगी।