एडीजी रिपोर्ट के बाद गोवंश वध मामले में आगे भी कार्रवाई होगीः CM Mohan Yadav

स्वतंत्र समय, भोपाल

सिवनी में गोवंश की हत्या के मामले में कलेक्टर और एसपी को हटाने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए सिवनी गई एडीजी स्तर के अफसर की टीम की रिपोर्ट आने पर आगे और एक्शन लिया जाएगा। प्रदेश में गोवध अधिनियम लागू है और उसका पालन सख्ती से होगा। राज्य स्तर पर इसकी मानिटरिंग का काम सरकार कर रही है।

CM Mohan Yadav बोले- कानून व्यवस्था को लेकर सरकार गंभीर

मुख्यमंत्री यादव ( CM Mohan Yadav ) ने ये बात रविवार को राजधानी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर सरकार गंभीर है। सभी जिलों को निर्देश हैं कि प्रदेश में गोवध अधिनियम लागू है। इस अधिनियम के अंतर्गत जो भी अपराध करे उस पर कठोर कार्रवाई करें। इस तरह के मामले में कठोर कार्यवाही की मानिटरिंग प्रदेश स्तर पर भी कर रहे हैं। इसी के चलते एक माह में साढ़े पांच सौ से अधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं। सात हजार से अधिक गोवंश को बचाया गया है। सैकड़ों लोगों पर कार्रवाई की गई है। हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। सिवनी बार्डर का इलाका है। यहां बड़ी घटना हुई है। एडीजी स्तर के अधिकारी को जांच के लिए भेजा है। उनकी अनुशंसा के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

आधुनिक तकनीक से मप्र को नंबर वन बनाएंगे

भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि आवागमन के साधन को लेकर हमारी सरकार गंभीरता से काम कर रही है। वर्तमान में इंदौर और भोपाल मेट्रो ट्रेन का प्रोजेक्ट चल रहा है। जिसके आखिरी चरण का काम शेष रह गया है, जल्द ही दोनों मेट्रो ट्रेन की शुरूआत होने जा रही है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन का नया वर्जन निकाला है। जिसमें हमारी बनी बनाई पटरियों पर वन्दे मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। जिसकी स्पीड भी डबल हो जाएगी। साथ ही, ऐसे छोटे इलाके में जहां आवागमन ज्यादा है, यहां मेट्रो के प्रोजेक्ट को लेकर कठिनाइयां आती हैं। ऐसे में रोप-वे, केबल कार के माध्यम से यातायात की व्यवस्था में सुव्यवस्था स्थापित कर सकते हैं। ऐसे कई विषयों को लेकर हमने जॉइंट मीटिंग की है। खासकर पहले चरण में 5 शहर इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में हम काम कर रहे हैं। इंदौर से उज्जैन मेट्रो ट्रेन की एक फिजिबिलिटी रिपोर्ट आई थी, सिंहस्थ से पहले इस प्रोजेक्ट को हाथ में लेने का निर्णय किया है। हम अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए मप्र को नंबर वन बनाएंगे।