स्वतंत्र समय, भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) सोमवार को बालाघाट जिले में आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल। सिवनी पहुंचने पर मुख्यमंत्री को लाड़ली बहनों ने तिलक लगाकर राखी बांधी । इस दौरान उन्होंने वैनगंगा नदी के भीमगढ़ बांध के बैकवाॉटर का निरीक्षण किया एवं अतिवर्षा के कारण किसानों को हुई क्षति पर राहत कार्य शुरू करने निर्देश दिए।
CM Mohan Yadav ने कहा मेडिकल कॉलेज का शीघ्र शुभारंभ होगा
सीएम ( CM Mohan Yadav ) ने कहा कि सिवनी में 300 करोड़ की लागत के नए मेडिकल कॉलेज का शीघ्र शुभारंभ होगा। बैगा बसाहट में 19 सडक़ों का निर्माण कार्य भी जल्द प्रारंभ होगा इसके साथ ही बालाघाट-सिवनी का मार्ग भी फोर लेन किया जाएगा। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि बहनों के स्नेह का कोई मोल नहीं है। आज जबलपुर से बालाघाट जाते समय कई स्थानों पर बहनों ने राखी बांध आशीर्वाद दिया। बहनों के इस आत्मीय भाव से अभिभूत हूँ। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हू सदैव आपकी सेवा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा। बालाघाट में डॉ. यादव ने कहा कि हमने महिलाओं और बच्चों का बजट लगभग दो गुना कर दिया है, लाडली बहनों और उज्ज्वला गैस कनेक्शन के हितधारकों को 450 रुपए गैस सिलेंडर की सब्सिडी दी जाएगी। इसका निर्णय हमारी सरकार ने किया है। हमने तेंदुपत्ता की राशि भी बढ़ाई है, 1 हजार रुपए प्रति बोरा बढ़ाकर 4 हजार रुपए बोरा किया है। जनजातीय भाई बहनों के समग्र विकास के लिए 40 हजार 808 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है, ये पिछली बार के बजट से 25 फीसदी ज्यादा है।
10 अगस्त को मिलेगा बहनों को राखी का उपहार
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नारी सशक्तिकरण की दिशा में लगातार कार्य कर रही हैं। एक के बाद एक निर्णय प्रदेश की बहनों के कल्याण के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरा अगस्त माह श्रावण उत्सव माह के रूप में मनाया जा रहा हैं। आने वाली 10 तारीख को लाड़ली बहनों को प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रुपए की राशि के अतिरिक्त 250 रुपए रक्षाबंधन के लिए दिए जा रहें। सीएम ने कहा कि लाडली बहनों को अभी तक 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि हम दे चुके हैं।