स्वतंत्र समय, भोपाल
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि आकांक्षा योजना ( Akanksha Yojana ) के अंतर्गत प्रदेश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं जैसे जेईई, नीट, एम्स और क्लेट आदि के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- जनजातीय वर्ग के जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और विद्यार्थियों को शैक्षणिक प्रोत्साहन और तीर्थ दर्शन योजना का लाभ दिया जाएगा।
Akanksha Yojana क्रियान्वयन की कार्यवाही शुरू की जा रही है
सीएम रविवार को खालवा में आयोजित जनजातीय छात्र प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सीएम ने जनजातीय वर्ग के हित में अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की। प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन संभागों में आकांक्षा योजना ( Akanksha Yojana ) के क्रियान्वयन की कार्यवाही शुरू की जा रही है। प्रदेश के पांच बड़े नगरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में योजना के विद्यार्थी नि:शुल्क कोचिंग सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। प्रतीक स्वरूप विदेश में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत पांच विद्यार्थियों को दो-दो लाख रुपए की राशि प्रदान की जा रही है।
प्रत्येक जनजातीय बहुल कार्यक्रम होंगे
डॉ. यादव ने कहा कि प्रत्येक जनजातीय बहुल जिले में जनजातीय छात्र प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। जहां हमारी प्रतिभा को समाज के बीच लाने का मौका मिले। सम्पन्न घरों के बच्चे तो देश के बाहर पढऩे जाते हैं, लेकिन अब गरीब जनजातीय परिवारों के सदस्य भी विदेशों में अध्ययन के लिए जा रहे हैं। आज उन बच्चों के मां-बाप की आंखों में जो खुशी देखी है, वो अद्भुत है। यह असली आनंद की बात है। उन्होंने कहा-आर्थिक अभाव में गरीब परिवार एवं जनजातीय वर्ग से आने वाले बच्चों की पढ़ाई नहीं रूकेगी। बेटा-बेटी सिर्फ एडमिशन लें, पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी।
सीएम यादव ने की ये घोषणाएं…
- प्रदेश के 89 विकास खण्डों में बनेंगे सौ-सौ सीटर आवासीय छात्रावास ।
- छात्रावासों की मेस में आधुनिक रोटी मेकर मशीन की व्यवस्था होगी।
- हरसूद में बालिका खेल परिसर में स्पोर्टस काम्पलेक्स के लिए कार्यवाही होगी।
- अनुसूचित जनजाती वर्ग के युवाओं के लिए उद्योगों की स्थापना पर रियायतें देंगे।
- नए कन्या परिसर भी प्रारंभ किए जायेंगे।