सीएम मोहन यादव और कैलाश विजयवर्गीय का दावा हर योजना होगी पूरी

स्वतंत्र समय, भोपाल

मध्य प्रदेश विधानसभा का चार दिवसीय सत्र का गुरुवार को समाप्त हो गया है। सत्र के अंतिम दिन विपक्ष खासा मुखर नजर आ रहा है। लाडली बहना योजना समेत मप्र में 18 साल की सरकार के कई मामलों को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ है। विपक्ष का सवाल है कि पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना जारी रहेगी या नहीं? एमपी विधानसभा सत्र के आखिरी दिन काफी गहमा-गहमी देखने को मिली। इस दौरान कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने पिछली बीजेपी सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना पर सवाल किया। इस योजना के हितग्राहियों को महीने में दी जाने वाली राशि दी जाएगी या नहीं, मुख्यमंत्री स्पष्ट करें। इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव और विधायक कैलाश विजयवर्गीय का दावा है कि लाडली बहना समेत हर योजना हर हाल में पूरी होगी। विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र, संकल्प पत्र नहीं पीएम मोदी की गारंटी है।

कुश्ती में माहिर है सीएम यादव

बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह विधानसभा बहुत बलिष्ठ और गरिष्ठ है। सीएम मोहन यादव में कई विशेषताएं हैं, वह यादव हैं, कुश्ती में माहिर हैं। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं, तलवार चलाने में माहिर हैं और पढ़ाई में सबसे आगे हैं। इंदौर के मिल मजदूरों के भुगतान को लेकर सीएम मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है।

कांग्रेस विधायक ने जताई नाराजगी

प्रदेश विधानसभा सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत काफी नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि विधानसभा की जानकारी नहीं मिलती है। रामनिवास रावत ने कहा कि सवाल लगाने पर जवाब दिया जाता है कि जानकारी एकत्र की जा रही है, इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए ताकि समय पर सवालों के जवाब आ सकें।

पटेल ने कहा- कांग्रेस ने विरासत का अपमान किया

प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने विरासत का अपमान किया है । विरासत के साथ विकास किए जाने की जरूरत है। विपक्ष लाड़ली बहना की बात करता है, हम लखपति बहना बनाएंगे।