विकास का कारवां अब बुंदेलखण्ड और मध्यप्रदेश से होकर गुजरेगा : CM Mohan Yadav

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने कहा कि बुंदेलखण्ड, पंजाब और हरियाणा को विकास में पीछे छोड़ेगा। बुंदेलखण्ड में आईटी पार्क बनाया जाएगा। विकास का कारवां अब बुंदेलखण्ड और मप्र की धरती से होकर गुजरेगा। सागर में इसी माह रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में देश भर के उद्योगपति आएंगे। प्रदेश में सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य किए जा रहे है।

CM Mohan Yadav ने लाड़ली बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर की

मुख्यमंत्री ( CM Mohan Yadav ) ने सोमवार को यह बात सागर जिले के बीना में 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ की राशि ट्रांसफर करते समय कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा-मप्र में नए जिलों और संभागों के गठन के लिए मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग सुझाव प्राप्त कर प्रतिवेदन देगा। प्रदेश में 22 हजार से अधिक थानों की सीमा बदलने का कार्य किया गया। आमजन की सुविधा के लिए बीना सहित अन्य नए जिले और संभाग बनाने की दिशा में कार्यवाही परिसीमन आयोग की अनुशंसा अनुसार की जाएगी। सीएम ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 332. 43 करोड़ रुपए की राशि भी अंतरित की।

CM Mohan Yadav ने की ये महत्वपूर्ण घोषणाएं

बीना नदी परियोजना अंतर्गत शेष वंचित गांव को जोडऩे, बीना में गौशाला निर्माण, पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं आईटीआई खोलने, 30 करोड़ की लागत से 100 बिस्तरीय अस्पताल का निर्माण, मंडी बामौरा-विदिशा मार्ग पर आरओबी का निर्माण, नगरपालिका क्षेत्र बीना का विस्तार, बीना नगरपालिका भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए, खिमलासा को पूर्ण तहसील बनाने, मंडी बामौरा और भानगढ़ में उप तहसील एवं आवासीय भवन निर्माण, ग्राम पंचायत मंडी बामौरा को नगर पंचायत बनाने, गढ़ा-पड़रिया से बीना-कुरवाई पहुंच मार्ग पर रपटे के स्थान पर नया पुल बनाने, बीना जनपद पंचायत और आवासीय भवन निर्माण की स्वीकृति, बीना नगरपालिका के विकास कार्य के लिए 5 करोड़ रुपए देने आदि की घोषणाएं की। इस मौके पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

बीना में एसडीएम और एडीशनल एसपी रहेंगे

डॉ. यादव ने कहा कि बीना में आम जनता की सुविधा के लिए एडीएम और एडीशनल एसपी अपने कार्यालयों में रहेंगे। निकट स्थित प्राचीन नगर एरण में संस्कृति विभाग की तरफ से ‘एरण उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। लघु एवं वृहद उद्योगों के माध्यम से इस अंचल के युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। सीएम ने नया आईटीआई प्रारंभ करने सहित अनेक नए कार्यों के लिए घोषणा की। उन्होंने कहा- नई रेल लाइन और औद्योगिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों से मप्र में विकास के नए दरवाजे खुलेंगे। प्रत्येक संभाग में उद्योगों का विकास किया जा रहा है। युवाओं की क्षमता का उपयोग प्रदेश के हित में होगा।