स्वतंत्र समय, भोपाल
लोकसभा चुनाव में सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग शनिवार को होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने नर्सिंग घोटाले में विश्वास सारंग की भूमिका को लेकर कहा कि कोर्ट में प्रकरण चल रहा है जो कोर्ट और सीबीआई कहेगा हम कर्रवाई करेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा- 29 में से 27 सीटों पर लडऩे के बावजूद कहते हैं कि हम दमदारी से लडेÞ। सीएम यादव ने शुक्रवार को भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दो दल हैं। कांग्रेस ने लगातार पतन की स्थिति पकड़ी।
CM Mohan Yadav बोले- डिबेट बराबरी के व्यक्ति के साथ की जाती है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने कहा-2014 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यशस्वी उदाहरण है। राहुल गांधी अमेठी सांसद रहे, लेकिन ऐसी पटकनी खाई कि वहां से भाग खड़े हुए। उन्होंने कहा-48 के तापमान में भी हमने रोड शो किए, कार्यकर्ताओं और जनता का उत्साह देखकर निश्चित ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बहुमत से सरकार बन रही है। प्रधानमंत्री के डिबेट से पीछे हटने के सवाल पर सीएम ने कहा कि डिबेट बराबरी के व्यक्ति के साथ की जाती है। कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा इंदौर सीट छोडऩे के सवाल पर कहा कि उनके नेता अमेठी जैसी सीट छोडक़र भाग रहे हैं। उनमें लडऩे का दम ही नहीं। नर्सिंग घोटाले में विश्वास सारंग की भूमिका को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोर्ट में प्रकरण चल रहा है। जो कोर्ट और सीबीआइ कहेगी, हम कर्रवाई करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष का दावा: 29 में से 29 सीटें जीतेंगे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में भी ऐतिहासिक सफलता मिलेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि 29 की 29 सीटें भाजपा मप्र में जीतेगी। उन्होंने कहा-80 प्रतिशत बूथों पर इस बार भाजपा बहुमत के साथ जीतेगी। हम मप्र में 10 फीसदी वोट शेयर बढ़ाने में सफल रहेंगे। सीएम मोहन यादव ने 12 राज्यों में जनसभाएं की ओर 72 लोकसभा सीटों को कवर किया। इस बार पीएम ने फोकस किया था कि पथ सभाएं करेंगे। इसे मप्र में सफलता पूर्वक किया। 2070 नेताओं ने 10,099 शक्ति केंद्रों में सभाएं की। 20 लाख लोग सहभागी हुए। एक दिन में सदस्यता अभियान के तहत 2,82,242 लोगों को सदस्यता दिलाई। मतदाताओं को कॉल करके वोट डालने की अपील की। बूथ विजय अभियान में 10 दिन दो घंटे काम किया। 5300 से अधिक सामाजिक बैठक की 6 लाख से अधिक लोगों को सम्मिलित किया।