CM Mohan Yadav ने लाड़ली बहना के खातों में डाले 1553 करोड़, 11 गांवों के नाम बदले

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने रविवार को शाजापुर के कालापीपल से लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त जारी की। उन्होंने सिंगल क्लिक से 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1553 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झूठेलाल कहा। सीएम ने कहा कि केजरीवाल कहते हैं लाड़ली बहना योजना के लिए पैसा डलने बंद हो गए। ये केजरीवाल नहीं झूठेलाल हैं, झूठेलाल।

CM Mohan Yadav ने 11 गांवों के नाम बदले

मुख्यमंत्री ( CM Mohan Yadav ) ने 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 335 करोड़ रुपए और 26 लाख बहनों को सिलेंडर रीफिलिंग के लिए 27 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की। उन्होंने मंच से ही शाजापुर जिले के 11 गांवों को नाम बदले की भी घोषणा की है। साथ ही अगले 5 साल में सरकारी 2 लाख 70 हजार पदों पर भर्ती की भी बात कही है। लाड़ली बहना योजना की राशि जारी करने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि केजरीवाल, झूठेलाल देख लें जरा आंख खोल के। यहां हर महीने रक्षाबंधन मन रहा है। आंखें हों, तो देख लो। कह रहे हैं कि लाड़ली बहना योजना के लिए पैसा डलने बंद हो गए। तुम्हारी तो बहन-बेटी है नहीं। जाने क्या-क्या बोल कर दो-दो बार सरकार बना ली। सरकार भी झूठ की नींव पर बनाई।

अगले 5 साल में 2 लाख 70 हजार पदों पर होगी भर्ती

सीएम यादव ने कहा कि अगले पांच साल में सरकारी 2 लाख 70 हजार पदों पर भर्ती होगी। अगले साल एक लाख पदों के लिए विज्ञापन निकालेंगे। कागज की डिग्री से काम नहीं चलेगा। जब तक काम नहीं मिलेगा, तब तक आराम नहीं मिलेगा। सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर भी रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा- शहडोल में भी 16 जनवरी को इन्वेस्टर्स मीट होगी। अब गांव में खेत में पानी देने के लिए दिन में बिजली मिलेगी। रात के बजाय दिन में 8 से 10 घंटे बिजली मिलेगी। पोलायकलां में उपमंडी को मुख्य मंडी होगी। कालापीपल तहसील को राजस्व अनुभाग का दर्जा घोषित किया गया।

सीएम ने 11 गावों के नाम बदलने की घोषणा की

सीएम ने कालापीपल तहसील को राजस्व अनुभाग बनाने तथा पोलायकलां उप मंडी को मुख्य मंडी बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कालापीपल में 15 ग्रामीण सडक़ों के निर्माण और 11 गांव के नाम बदलने की घोषणा की। ग्राम निपानिया हिस्सामुद्दीन को निपानिया देव, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम, मोहम्मदपुर पवाडिय़ा को रामपुर पवाडिय़ा, खजूरी अलाहदाद को खजूरी राम, हाजीपुर को हीरापुर, मोहम्मदपुर मछनाई को मोहनपुर, रीछड़ी मुरादाबाद को रीछड़ी, खलीलपुर (ग्राम पंचायत सिलोंदा) को रामपुर, ऊंचोद को ऊंचावद, घट्टी मुख्त्यारपुर को घट्टी और शेखपुर बोंगी को अवधपुरी नाम देने की घोषणा की।