मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार जिले को बड़ी सौगात दी है। मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धार के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। पिछले चार महीनों में जिले को जो उपलब्धियां मिली हैं, वे अद्भुत हैं। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से रेखांकित किया कि धार में बनने वाला मेडिकल कॉलेज देश का पहला ऐसा संस्थान होगा, जो पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर आधारित होगा।
सीएम यादव ने कहा कि धार का समय अब आ चुका है और यहां लगातार विकास की नई इबारतें लिखी जा रही हैं। उन्होंने पीएम मित्रा पार्क का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्षों में देश का पहला पीएम मित्रा पार्क यहां स्थापित हुआ है। यह पार्क विशेष रूप से कपास उत्पादक किसानों के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा। इसके साथ ही पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में भी उद्योगों का तेजी से विस्तार हो रहा है।
विकास कार्यों की एक झलक
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में चल रहे अन्य विकास कार्यों का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि बदनावर का हिस्सा पीएम मित्रा पार्क से जुड़ रहा है, वहीं धार क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा 366 करोड़ रुपये की लागत से सांदीपनि और विधि महाविद्यालय जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है। गीता भवन का निर्माण भी विकास की इसी कड़ी का एक हिस्सा है।
“चार महीने में धार को जो सौगात मिली है वो अद्भुत है। 75 वर्षों में देश का पहला पीएम मित्रा पार्क स्थापित हुआ है। जो कपास उत्पादक किसानों के लिए बड़ी अद्भुत है। साथ ही देश का पहला पीपीपी मॉडल से बनने वाला मेडिकल कॉलेज धार का होगा।” — डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री
मेट्रो और एयर एम्बुलेंस की सुविधा
प्रदेश स्तर पर स्वास्थ्य और परिवहन सेवाओं में हुई प्रगति का उल्लेख करते हुए सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश के दो शहरों में एक साल के भीतर मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। साथ ही विमानन क्षेत्र में भी राज्य ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।
गंभीर मरीजों के लिए सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाते हुए उन्होंने एयर एम्बुलेंस सेवा का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि किसी मरीज को डॉक्टर की सलाह पर बड़े अस्पताल ले जाने की आवश्यकता होती है, तो शासन की ओर से हेलीकॉप्टर के जरिए एयर एम्बुलेंस की सुविधा तैयार है। यह सुविधा आपातकालीन स्थिति में जीवन रक्षक साबित होगी।