स्वतंत्र समय, भोपाल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने रवींद्र भवन में आयोजित सम्मान समारोह में छात्राओं से संवाद किया और समग्र शिक्षा अंतर्गत सैनिटेशन अभियान में बालिकाओं को सैनिटरी पैड के लिए 57 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के जरिए खातों में अंतरित की।
CM Mohan Yadav 19 लाख 6 हजार 137 छात्राओं के खाते में 300 रुपए डाले
मुख्यमंत्री ने समग्र शिक्षा अंतर्गत सैनिटेशन योजना के तहत 19 लाख 6 हजार 137 छात्राओं के खाते में 300-300 रुपए राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी किए। इस तरह देश में पहला राज्य बन गया है। इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ( CM Mohan Yadav ) ने प्रतिभाशाली छात्राओं का सम्मान किया और छात्राओं ने सीएम को राखी भी बांधी। मुख्यमंत्री से मिलकर और उनसे संवाद करके छात्राएं काफी खुश नजर आईं। यह समारोह स्वाधीनता दिवस और रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित किया गया था। वहीं, कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह नहीं आए। इसको लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कुछ तो गड़बड़ हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश की वीरांगनाएं रानी दुर्गावती और अहिल्या बाई की गाथा सुनाई।