पिपरिया में CM मोहन यादव के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, सामने आई ये बड़ी वजह

मध्यप्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन पचमढ़ी में मौसम ने एक बार फिर अचानक करवट ली और यही बदलता मिजाज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दौरे में रुकावट बन गया। रविवार सुबह मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर से पचमढ़ी पहुंचना था, लेकिन इलाके में लगातार हो रही बारिश, गहरी धुंध और कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर की लैंडिंग संभव नहीं हो पाई।

परिणामस्वरूप, मुख्यमंत्री को पचमढ़ी की बजाय पिपरिया में स्थित हेलीपैड पर उतरना पड़ा। वहां से वह सड़क मार्ग से पचमढ़ी के लिए रवाना हुए।

पिपरिया में की गई लैंडिंग

मुख्यमंत्री का पचमढ़ी दौरा पहले से निर्धारित था, जिसका कार्यक्रम शनिवार रात को ही जारी किया गया था। योजना के अनुसार, उनका हेलीकॉप्टर रविवार सुबह 10:35 बजे पचमढ़ी की हवाई पट्टी पर उतरने वाला था। लेकिन पचमढ़ी में बीते दो दिनों से हो रही बारिश और गहरा कोहरा दृश्यता को काफी हद तक कम कर रहा था।

उड़ान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पिपरिया में पचमढ़ी रोड स्थित हेलीपैड पर सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया। इसके बाद वे सड़क के रास्ते अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

तीसरी बार पचमढ़ी पहुंचे सीएम 

जून महीने में यह तीसरा मौका है जब मुख्यमंत्री मोहन यादव पचमढ़ी पहुंचे हैं। उनका यह दौरा पर्यटन और विकास कार्यों की समीक्षा के लिए है। मुख्यमंत्री क्षेत्र में पर्यटन उन्नयन को लेकर काफी सक्रिय हैं और वे इस बार भी स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। सूत्रों के अनुसार, वे पचमढ़ी में पर्यटन गतिविधियों को और गति देने के लिए ठोस दिशा-निर्देश देने वाले हैं, ताकि यह हिल स्टेशन राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में और ऊपर आ सके।