सीएम Mohan Yadav ने मंडीदीप में किए 65 करोड़ के शिलान्यास

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कहा कि भोजपुर स्थित शिवलिंग देश की समृद्ध स्थापत्य कला को अभिव्यक्त करता है। सौभाग्य का विषय है कि विदिशा लोकसभा क्षेत्र को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी, स्व. राजमाता सिंधिया, स्व. सुषमा स्वराज का और भोजपुर क्षेत्र को पूर्व सीएम स्व.सुंदरलाल पटवा का नेतृत्व प्राप्त हुआ। इन क्षेत्रों ने देश को नेतृत्व क्षमता से परिपूर्ण जनप्रतिनिधि प्रदान किए।

सीएम डॉ. Mohan Yadav ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

यह बात सीएम डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने बुधवार को मंडीदीप में 65.53 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन करते हुए कही। कार्यक्रम में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे। सीएम डॉ. यादव ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी की पहल से ही रानी कमलापति देश के सर्वश्रेष्ठ रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित हुआ। उनकी इच्छा शक्ति और विकास के प्रति प्रतिबद्धता के परिणाम स्वरुप ही प्रदेश को केन-बेतवा, पार्वती-काली सिंध-चंबल परियोजना की सौगात प्राप्त हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विधायक सुरेंद्र पटवा द्वारा रखी गई भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास और जनसुविधाओं से संबंधित सभी मांगे पूर्ण की जाएगी।

मध्यप्रदेश के निर्माण में हर संभव योगदान दें: शिवराज

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मप्र विकसित हो, प्रदेशवासी आगे बढ़ें और हम जनता की बेहतर सेवा कर सकें, इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की सरकार कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड काल की चुनौती का सामना करते हुए न केवल देशवासियों को सुरक्षित रखा अपितु विश्व के कई देशों में भी लोगों की जान बचाई। उनके नेतृत्व में मप्र में विकास की धारा निरंतर प्रवाह मान है। मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के लिए विकसित मप्र के निर्माण में हर संभव योगदान प्रदान करने के लिए प्रदेशवासियों का आव्हान किया।

मुख्यमंत्री जनआभार यात्रा में हुए शामिल

सीएम डॉ. यादव मंडीदीप में जनआभार यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में बड़ी संख्या में युवा, किसान तथा महिलाएं शामिल हुईं। जन समुदाय ने ढोल, उत्साहवर्धक नारों, पुष्प-वर्षा तथा नृत्य के माध्यम से उत्साह व प्रसन्नता की अभिव्यक्ति करते हुए मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। यात्रा मंडीदीप में खेल मैदान से प्रारंभ होकर गणेश चौक, स्टेशन रोड होते हुए सतलापुर चौराहे पर पूर्ण हुई। कार्यक्रम पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सहित अन्य नेता मौजूद थे।