CM Mohan Yadav ने मंत्रियों के साथ देखीं ‘छावा’ फिल्म

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने सोमवार को मंत्रियों, विधायक और विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर के साथ छावा फिल्म देखी। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘छावा’का प्रदर्शन लेक व्यू अशोका ओपन थिएटर परिसर में किया गया था। सीएम ने फिल्म देखने के बाद भोजन व्यवस्था देख रहे कारीगरों से आत्मीयता पूर्वक चर्चा की। उनके द्वारा परोसे जा रहे श्रीअन्न (मोटे अनाज) के व्यंजन और उन्हें तैयार करने की विधि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट व्यंजनों की प्रशंसा भी की।

CM Mohan Yadav बोले- मप्र सरकार करेगी प्रोत्साहित

मुख्यमंत्री ( CM Mohan Yadav ) ने कहा कि यह राष्ट्र प्रेम का संदेश देने वाली प्रेरक फिल्म है। मप्र सरकार ऐसी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी भारत के गौरवशाली इतिहास से अवगत करवाने वाली फिल्मों को प्रोत्साहित करेगी। राज्य सरकार भारत के वीर शासकों और देशभक्तों के संघर्ष की गाथा को प्रस्तुत करने वाले सिनेमा को आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग करेगी।

सीएम करेंगे स्मार्ट सिटी के आवासों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री18 मार्च मंगलवार को शाम 5 बजे भोपाल स्मार्ट सिटी कापोर्रेशन के नवनिर्मित शासकीय आवासों का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण समारोह टीटी नगर में होटल पलाश के सामने आयोजित होगा। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कापोर्रेशन लिमिटेड ने 364 जी टाईप आवास का निर्माण किया है। इन आवासों के निर्माण की लागत 116 करोड़ 26 लाख रुपए है। इन आवासों का निर्माण 3 टॉवरों में किया गया है। प्रत्येक टॉवर 13 मंजिल के हैं। जिन आवासों का लोकार्पण होगा वे प्रथम चरण में बनाए गए हैं। परिसर में कुल 700 शासकीय आवासों का निर्माण किया जाना है।