CM Mohan Yadav ने प्रवासी भारतीयों को विकास यात्रा में सहभागिता के लिए किया आमंत्रित

स्वतंत्र समय, भोपाल

सीएम डॉ. यादव ( CM Mohan Yadav  ) ने एमपी के प्रवासी भारतीयों का स्वागत करते हुए कहा कि मप्र तेज गति से आगे बढ़ता हुआ राज्य है। विकास के सभी क्षेत्रों में निवेश की नई संभावनाएं उभरकर सामने आई हैं।

CM Mohan Yadav बोले- सभी क्षेत्र निवेश के लिए खुले हैं

प्रदेश के प्रत्येक भू-भाग में विकास और निवेश संभावनाओं को तलाशने के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया। सीएम डॉ. यादव ( CM Mohan Yadav  ) ने प्रवासी भारतीयों और निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी क्षेत्र निवेश के लिए खुले हैं। सीएम ने प्रवासी भारतीयों के प्रति अपने गहरे जुड़ाव को व्यक्त करते हुए कहा कि जब लंदन में मप्र के निवासी मेयर बनते हैं, तो यहां भी खुशी से आतिशबाजी की जाती हैं। जब जिम्बाब्वे में मप्र का रहने वाले या यहां की जड़ों से जुड़ा हुआ व्यक्ति मुख्यमंत्री के पद को सुशोभित करते हैं, तो यहां भी खुशियां मनाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि यह आंतरिक लगाव और मप्र की सामूहिक शक्ति का प्रतीक है, जो दुनिया के किसी भी कोने में अपने लोगों की सफलता पर गर्व महसूस करता है।

मध्यप्रदेश सिविल एविएशन हब के रूप में विकसित होगा

नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन एन किंजारापु ने कहा कि मप्र सिविल एविएशन हब के रूप में विकसित होगा। एमपी में प्रशिक्षण संस्थान खोलने की अनुकूल परिस्थितियां हैं। मध्यप्रदेश में एयरो स्पोर्टस शुरू किए जा सकते हैं। प्रयागराज में लगे महाकुंभ की तरह भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निवेशकों का महाकुंभ आयोजित कर अनुपम उदाहरण पेश किया। राममोहन ने निवेश के लिए मप्र द्वारा बनाई गई नई नीतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने को एयर ट्रैफिक से जोड़ेंगे। हर 100 किमी में एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य है। एयरपोर्ट बनाने के लिए जहां जगह कम होगी, वहां हेलिपेड बनाए जाएंगे।

5नई फ्लाइट्स शुरू करने हुए एमओयू साइन

समिट में एअर इंडिया एक्सप्रेस और मध्यप्रदेश नागरिक विमानन विभाग के बीच 5 फ्लाइट के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन एन किंजारापु की मौजूदगी में एअर इंडिया एक्सप्रेस के एमडी आलोक सिंह और प्रमुख सचिव विमानन संजय कुमार शुक्ला ने एमओयू साइन किए। इस मौके पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उड्डयन मंत्री की स्पीच की तारीफ की। हालांकि इस दौरान उनका दर्द भी छलक पड़ा। उन्होंने एक शेर के जरिए कहा-उसका दर्द सुन मेरा दर्द हल्का हो गया, मैं तो हल्का हो गया पर वो हवा में उडऩे लग गया। विजयवर्गीय ने कहा कि एक स्लिप मेरे पास आई है कि एविएशन में अच्छा काम हो रहा है। पहला टिकट चार हजार में और आखिरी टिकट 40 हजार में। इसमें थोड़ी लिमिटेशन हों तो अच्छा होगा।